चंडीगढ़ | देश के सबसे बड़े ओपन स्कूल बोर्ड NIOS ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए कहा है कि इस बार 10वीं का रिजल्ट 50.53 फीसदी और 12वीं का 52.23 फीसदी रहा है.
लड़कियों ने बाजी मारी
नोएडा के सेक्टर 62 स्थित एनआईओएस के हेड ऑफिस ने 10वीं और 12वीं के नतीजे 14 जून यानी गुरुवार शाम 7 बजे ऑनलाइन जारी कर दिए हैं. इस बार 10वीं कक्षा में 116045 बच्चे पंजीकृत हुए, जबकि 113901 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 57551 बच्चे पास हुए यानी 50.53 फीसदी बच्चे 10वीं कक्षा में सफल हुए हैं. इस बार भी परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का परिणाम 51.09 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों का परिणाम 50.21 प्रतिशत रहा.
दो बार होती है परीक्षा
बता दें कि एनआईओएस देश का सबसे बड़ा ओपन स्कूल बोर्ड है, जिसमें हर साल देश भर से लाखों बच्चे 10वीं और 12वीं में एडमिशन लेते हैं, एनआईओएस रिजल्ट ऑनलाइन https://nios.ac.in और https://result.nios.ac.in पर देखा जा सकता है. वही एनआईओएस ने और जानकारी देते हुए कहा कि एनआईओएस साल में दो बार परीक्षा लेता है. 10वीं और 12वीं की अगली परीक्षा अक्टूबर से नवंबर 2022 के बीच ली जाएगी.
यहां करें परिणाम चेक
- सबसे पहले results.nios.ac.in पर जाएं.
- ऑन डिमांड परीक्षा परिणाम सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के लिंक पर दिए गए चेक रिजल्ट के टैप पर क्लिक करें.
- रिजल्ट पेज खुलने पर अपना एनरोलमेंट नंबर और कैप्चा कोड डालें. सबमिट करते ही आपके सामने रिजल्ट आ जाएगा.