हरियाणा में सीएम के OSD और क्लर्कों के बीच नहीं बनी बात, कहा- जारी रखेंगे हड़ताल

चंडीगढ़ | हरियाणा में वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर क्लर्क एक सप्ताह से हड़ताल पर चल रहे हैं. इस बीच गुरुवार को क्लकों और सीएम मनोहर लाल के ओएसडी (OSD) के बीच हुई बातचीत बेनतीजा रही. बैठक मैं मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव के सामने क्लकों ने अपनी मांगें रखी लेकिन सहमति नहीं बन पाई. ओएसडी ने बताया कि क्लर्कों की मांग को सीएम के समक्ष रखा जाएगा. क्लकों को फिर मीटिंग के लिए बुलाएंगे.

Manohar Lal Khattar CM

क्लर्कों से प्राकृतिक आपदा के चलते ड्यूटी पर लौटने को कहा

OSD ने बताया कि प्राकृतिक आपदा के चलते क्लकों को ड्यूटी पर वापस लौटने का आग्रह किया है. वहीं, कर्मचारी नेताओं ने बताया कि चंडीगढ़- पंचकूला मुख्यालय के कर्मचारी भी हड़ताल के समर्थन में पंचकूला व चंडीगढ़ में प्रदर्शन करते हुए बेमियादी हड़ताल पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की यानी किलर्क की जायज मांग है और सरकार को इस मांग को पूरा करना चाहिए. बाबू दिन- रात मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी उन्हें बहुत कम मात्रा में वेतन मिलता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

कर्मचारी बोले- वेतन 35.400 होने तक जारी रखेंगे हड़ताल

हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण लाल गुर्जर, प्रदेश संगठन मंत्री हनुमान गोदारा व अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ के प्रभारी देवीलाल ने आरोप लगाया कि लिपिक सरकार के झांसे में आने वाले नहीं हैं. बैठक में मौजूद कर्मचारी नेताओं ने कहा कि हड़ताल तब तक वापस नहीं होगी, जब तक उन्हें 35,400 का ग्रेड- पे नहीं मिल जाता. बाढ़ ग्रस्त जिलों में हमारे लिपिक ड्यूटी करने के लिए तैयार हैं लेकिन हमारी हाजिरी नहीं लगेगी. उसमें हड़ताल लिखी जायगी. साथ ही, उन्होंने कहा कि हड़ताल जारी रहेगी.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

एक सप्ताह से लगातार संघर्ष कर रहे बाबू

खट्टर सरकार से अपनी मांगों को मनवाने के लिए प्रदेशभर के क्लर्क के यानी बाबू पिछले एक सप्ताह से लगातार संघर्ष कर रहे हैं. क्लर्क लगातार हड़ताल पर हैं प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार उनकी बात मानने को लेकर तैयार ही नहीं है. क्लर्क ने फैसला लिया है कि उनकी हड़ताल लगातार जारी रहेंगी. जबतक सरकार उनकी बातों को नहीं मान लेती तब तक वह हड़ताल पर ही रहेंगे. ड्यूटी तो करेंगे लेकिन हाजिरी में हड़ताल लिखेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit