चंडीगढ़ | हाल ही में 21 और 22 अक्टूबर को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा संयुक्त रूप से हरियाणा ग्रुप डी सीईटी परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा का आयोजन 21 और 22 अक्टूबर को दो- दो शिफ्ट में किया गया. कुल 13.84 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था जबकि 8.51 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा के लिए हरियाणा के 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस भर्ती अभियान के तहत, ग्रुप डी के लगभग 13536 पदों पर भर्तियां की जाएगी.
सभी शिफ्ट में होगा नॉर्मलाइजेशन
NTA की तरफ से परीक्षा के आधिकारिक आंसर की भी जारी कर दी गई है. अब सभी उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है. सरकार की तरफ से कहा जा चुका है की परीक्षा का परिणाम एक महीने के अंदर आ जाएगा. ऐसे में जल्द ही आपको ग्रुप डी का रिजल्ट देखने को मिलेगा. जैसा कि आप सभी जानते हैं इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन भी किया जाएगा. समिति की तरफ से फैसला लिया गया है कि हर शिफ्ट में परसेंटाइल फॉर्मूले का इस्तेमाल किया जाएगा.
उम्मीदवार के मूल अंकों को परसेंटाइल फॉर्मूले के आधार पर बदला जाएगा. उम्मीदवार के रॉ स्कोर को प्रतिशत स्कोर में चेंज किया जाएगा. हर पाली के लिए प्रतिशत की गणना अलग से की जाएगी. एक पाली में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या N से निरूपित होगी. उम्मीदवार के लिए प्रतिशत स्कोर की गणना एक फार्मूले के तहत होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!