हरियाणा ग्रुप D CET में भी होगा नॉर्मलाइजेशन, HSSC ने नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला को लेकर जारी किया नोटिस

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से मंगलवार को नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला को लेकर सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया है. इसमें बताया गया कि ग्रुप डी पदों के लिए 21 और 22 अक्तूबर को होने वाली सीईटी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा. बता दे ग्रुप डी CET परीक्षा को सुबह और शाम की शिफ्टों में लिया जाएगा. यह ओएमआर आधारित टेस्ट होने वाला है. ग्रुप डी की इस परीक्षा में भी नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला लगाया जाएगा. आयोग ने ग्रुप डी के सीईटी का नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला सार्वजनिक कर दिया है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Haryana Staff Selection Commission HSSC

एक जैसा नहीं हो सकता कठिनाई स्तर

इस परीक्षा के लिए अंकों का नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया वहीं रहेगी जो NTA ने अडॉप्ट किया है. आयोग की तरफ से इस फार्मूले की पूरी जानकारी पब्लिक कर दी गई है. आयोग का कहना है कि सभी जानते हैं कि यह परीक्षा 4 शिफ्टो में होगी और हर शिफ्ट में अलग लेवल का पेपर होगा. पेपर एक जैसे हो इसके लिए HSSC द्वारा काफी कोशिश की जा रही है, मगर फिर भी कठिनाई स्तर एक जैसा नहीं हो सकता. कुछ उम्मीदवारों को दूसरी शिफ्ट के पेपर की अपेक्षा अपनी शिफ्ट का पेपर मुश्किल लग सकता है इसलिए यह प्रक्रिया लाई गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

शिफ्ट में अभ्यर्थियों के अंकों की तुलना करना मुश्किल

जिस अभ्यर्थी ने मुश्किल सवाल किए हैं उसे आसान के मुकाबले कम अंक मिल सकते हैं. शिफ्ट के माध्यम से अभ्यर्थियों के अंकों का सीधा कंपैरिजन नहीं किया जा सकता, इसीलिए अंको का नॉर्मलाइजेशन किया जाना जरूरी है. इंडियन स्टैटिसटिकल इंस्टीट्यूशन दिल्ली के प्रोफेसर, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली और यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली  के सीनियर प्रोफेसर के साथ विचार विमर्श के बाद इस फैसले तक पहुंचा गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit