चंडीगढ़ | हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे हालात में बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है. मौसम विभाग द्वारा हरियाणा के 5 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, सिरसा, भिवानी और चरखी दादरी शामिल हैं.
जिलों के DC को दी गई पावर
इसी बीच हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय की तरफ से प्रदेश के सभी उपायुक्तों को पत्र जारी करते हुए जिलों के डीसी को स्कूलों की छुट्टी करने की पावर दे दी है अनुमान है कि जल्दी ही स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी जाए. बता दें कि मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि राजस्थान से आने वाली हवाओं के कारण हालत ज्यादा खराब हो गए हैं.
चल सकती है धूल भरी आंधी
अनुमान है कि आज या कल से धूल भरी आंधी चल सकती है. फिलहाल, 22 मई तक कोई भी राहत नहीं मिलने वाली. विशेषज्ञ द्वारा बुजुर्गों और बच्चों को घर में रहने की सलाह दी गई है. बता दें कि राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से साढ़े 4 डिग्री अधिक चल रहा है. आमतौर पर इन दिनों में तापमान 41 डिग्री होता है, लेकिन फिलहाल हरियाणा के कई राज्यों में तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!