चंडीगढ़ | बजट से पहले हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने कहा है कि हरियाणा विधानसभा अब पूर्ण रूप से हिंदी भाषी होगी. विधानसभा के 2023/24 बजट सत्र से इस ओर कदम बढ़ाए जाएंगे. सभी नोटिस, बिल व जरूरी दस्तावेज हिंदी भाषी होंगे. इस से पहले विधानसभा पेपर लैस- E विधानसभा का रूप ले चुकी है.
इस दिन पेश होगा बजट
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. बजट 23 फरवरी को विधानसभा में पेश किया जाएगा. यह बजट सत्र दो चरणों में होगा. सत्र का पहला चरण 20 से 23 फरवरी तक चलेगा जबकि सत्र का दूसरा चरण 16 से 21 मार्च तक चलेगा. 24 फरवरी से 15 मार्च तक 12 दिन का अवकाश रहेगा. सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक बैठक में बजट सत्र की तारीखों के अलावा और भी कई मुद्दों पर मुहर लगी है.
इन मुद्दों पर रहेगा फोकस
सीएम मनोहर लाल खट्टर के मुताबिक इस बार का बजट हर वर्ग के कल्याण के लिए होगा. इस बार बजट में मुख्य फोकस ग्रामीण विकास, पर्यावरण, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों पर रहेगा. इस बजट को लेकर हरियाणा विधानसभा ने पंचकूला में राज्य वित्त प्रबंधन और बजट पर परिचर्चा कार्यक्रम भी आयोजित किया है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की माने तो इस बार का बजट हर वर्ग के कल्याण के लिए होगा. इस बार बजट में मुख्य फोकस ग्रामीण विकास, पर्यावरण, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों पर रहेगा. इस बजट को लेकर पंचकूला में हरियाणा विधानसभा की ओर से राज्य वित्त प्रबंधन और बजट पर परिचर्चा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!