चंडीगढ़ | हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग प्रदेश में स्थित सभी सरकारी एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में रिक्त सीटों पर 9 अगस्त से 25 अगस्त 2023 तक प्रतिदिन संस्थान स्तर पर ‘ऑन द स्पॉट एडमिशन’ करेगा. एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रवेश नए और पुराने आवेदनों की संयुक्त योग्यता के आधार पर किया जाएगा और इसमें कोई आरक्षण लागू नहीं होगा.
उन्होंने बताया कि प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी अपने मेरिट कार्ड एवं मूल प्रमाण पत्रों के साथ दोपहर 12 बजे तक संस्थान में उपस्थित होंगे तथा प्रवेश शुल्क मौके पर ही ऑनलाइन जमा करायेंगे. इसके साथ ही, इस अवधि के दौरान नए आवेदन प्रवेश पोर्टल www.admissions.itiharyana.gov.in पर भी भेजे जा सकते हैं.
हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा राज्य में स्थित सभी राजकीय तथा निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सीटों के प्रति ‘ऑन दी स्पॉट एडमिशन’ 9 से 25 अगस्त, 2023 तक प्रतिदिन संस्थान स्तर पर किया जाएगा। #Haryana #DIPRHaryana
— DPR Haryana (@DiprHaryana) August 8, 2023
उन्होंने बताया कि मेरिट कार्ड प्रवेश पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है तथा संस्थानवार रिक्त सीटों की संख्या प्रवेश पोर्टल पर देखी जा सकती है. सत्र 2023- 24 के लिए प्रवेश विवरणिका में उल्लिखित अन्य नियम एवं शर्तें लागू रहेंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!