चंडीगढ़ | बुधवार को चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदल दिया गया है. आज से इसे शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम से जाना जाएगा. इसमें पंचकूला और मोहाली का नाम नहीं जोड़ा गया है. बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नाम परिवर्तन का उद्घाटन किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के अलावा पंजाब के सीएम भगवंत मान, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और अनिल विज के साथ दोनों राज्यों के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और बीएल पुरोहित भी मौजूद थे. नाम बदलने के साथ ही एयरपोर्ट के नामकरण को लेकर पंजाब और हरियाणा सरकार के बीच सात साल से चल रहा गतिरोध भी पूरी तरह खत्म हो जाएगा.
देखा जाए तो केंद्र सरकार ने हरियाणा और पंजाब को बड़ा झटका दिया है. हवाई अड्डे के नामकरण के दिन शहीद भगत सिंह हवाई अड्डे के साथ केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का नाम जोड़ा गया है. पंचकूला और मोहाली का कोई जिक्र नहीं है.
इससे पहले हरियाणा पंचकूला को इसमें और पंजाब मोहाली को जोड़ने की मांग करता रहा है. हालांकि शहीद भगत सिंह का नाम सामने आने के बाद अब दोनों राज्यों की सरकारों ने चुप्पी साध रखी है.
पंजाब के सीएम ने पीएम का शुक्रिया अदा किया
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शहीद भगत सिंह के नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने इस एयरपोर्ट से अमेरिका और कनाडा के लिए सीधी उड़ान की मांग उठाई. खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में पंजाब के सीएम भगवंत मान और राज्यपाल बीएल पुरोहित मंच साझा कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले पंजाब विधानसभा का सत्र बुलाने को लेकर दोनों के बीच काफी तनातनी हुई थी. कार्यक्रम में चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर, पंजाब के सीएम भगवंत मान और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मौजूद थे.
डिप्टी सीएम ने भेजा था प्रस्ताव पंचकुला
कुछ दिनों पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बीच बैठक हुई थी. जिसमें शहीद भगत सिंह के नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखने पर सहमति बनी. दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ और मोहाली के साथ पंचकूला का नाम जोड़ने की सिफारिश की थी. वहीं, एयरपोर्ट मोहाली में है, इसलिए पंजाब के सीएम भगवंत मान एयरपोर्ट के नाम के साथ मोहाली जोड़ना चाहते थे.
मन की बात में पीएम मोदी ने किया था ऐलान
मन की बात कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाना चाहिए. पीएम ने कहा था कि एयरपोर्ट के नाम की मांग कई सालों से की जा रही थी. पीएम के इस फैसले का दोनों राज्यों के सीएम ने स्वागत किया है. कैप्टन ने 2017 में उठाई थी मांग पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने 2017 में केंद्र के सामने मामला उठाया था. केंद्र का यह फैसला सही है. यह शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि है.
A plaque has been unveiled by Finance minister Smt. Nirmala Sitharaman @nsitharaman in presence of Governors of Punjab, Haryana & other dignitaries. The #ChandigarhAirport @IXCairport is named Shaheed Bhagat Singh International Airport. pic.twitter.com/Kfo4snCdxS
— Airports Authority of India (@AAI_Official) September 28, 2022
चंडीगढ़ में रनवे, टर्मिनल मोहाली
चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड पंजाब और हरियाणा सरकारों के सहयोग से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत निगमित एक संयुक्त उद्यम कंपनी है. हवाई अड्डे का रनवे चंडीगढ़ में स्थित है, जबकि अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल मोहाली गांव में स्थित है. एयर ट्रैफिक कंट्रोल और रनवे ऑपरेशन IAF के पास हैं.
2015 में बनाया गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
चंडीगढ़ एविएशन एरिया उत्तर भारत के प्रमुख शहर चंडीगढ़ में स्थित है. इसकी उड़ान की लंबाई 9000 फीट है. 2015 में, सुविधाओं और क्षेत्र के विस्तार में व्यापक सुधार के बाद यह एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन गया.
2014 में केंद्र से मिली अनुमति
जून 2014 में, केंद्र सरकार ने विमानन कंपनियों को चंडीगढ़ हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की अनुमति दी थी. हवाई अड्डे ने 11 सितंबर 2015 को एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में संचालन शुरू किया. इसका उद्घाटन भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!