हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब CTET पास युवा हरियाणा में नहीं बन सकेंगे अध्यापक

चंडीगढ़ | केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को हरियाणा की मनोहर सरकार ने बड़ा झटका दिया है. हरियाणा में शिक्षक की नौकरी हासिल करने का ख्वाब देख रहे इन अभ्यर्थियों की उम्मीदों पर प्रदेश सरकार ने पानी फेर दिया है. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा CTET को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) और राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) के समान दी गई मान्यता वापस लेने का बड़ा फैसला लिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

Teacher

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ महावीर सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. बता दें कि पिछले वर्ष 6 सितंबर को हरियाणा सरकार ने CTET को HTET और STET के समान मान्यता प्रदान की थी लेकिन HTET और STET उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने सरकार के इस फैसले का पुरजोर विरोध किया था.

इन अभ्यर्थियों ने तर्क देते हुए कहा था कि CTET की वजह से अन्य राज्यों के अभ्यर्थी हरियाणा में शिक्षक की नौकरी हासिल करेंगे और इस तरह वो हरियाणा में HTET परीक्षा पास करने वाले हरियाणा के युवाओं के हक पर डाका डालने का काम करेंगे. हालांकि, इस दौरान हरियाणा में किसी टीचर की भर्ती भी नहीं हुई है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

प्रदेश सरकार द्वारा CTET की मान्यता वापस लेने के बाद अब CTET पास युवा प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक व ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे. मुख्य सचिव ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) और स्कूल शिक्षा बोर्ड को भी नए फैसले से अवगत करा दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit