चंडीगढ़ । रेडक्रास सोसाइटी की तरफ से दिव्यांगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. अब रोजमर्रा के जीवन को आसान बनाने के लिए उपकरणों के लिए दिव्यांगों को लंबा इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि अब रेडक्रास सोसायटी ने दिव्यांगों ने उपकरणों संबंधी मांग को 24 घंटे के अंदर हल करने की तैयारी कर ली है. प्रदेश ही नहीं बल्कि जिला स्तर पर भी रेडक्रास सोसायटी पचास से लेकर 100 तक की संख्या वालों को उपकरण उपलब्ध करा सकेगी.
बता दें कि रेडक्रास सोसायटी पिछले काफी लंबे समय से दिव्यांगजनों की सेवा कर रही है और नए साल पर रेडक्रास सोसायटी ने दिव्यांगों को नई सौगात दी है. इसी दिशा में उनके जीवन को सरल बनाने के लिए उपकरणों की मांग को जल्द से जल्द पूरा करने का संकल्प लेकर इस पर काम करने की शुरुआत कर दी है. एलमिको इंडिया और रेडक्रास सोसायटी के बीच हुई एक मीटिंग में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है.
इस मीटिंग में यह खास फैसला लिया गया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा लगाए जाने वाले शिवरों का पहले की तरह दिव्यांगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि अब उन्हें तुरंत ही आवेदन के बाद 24 घंटे के बाद उपकरण उपलब्ध करा दिए जाएंगे. पहले उपकरणों के लिए दिव्यांगों को शिविर का इंतजार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता था.
यह उपकरण दिए जाते हैं
हरियाणा रेडक्रास सोसायटी महासचिव डीआर शर्मा ने बताया कि ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र और रोलेटर, बैशाखी, क्लिपर, एमआर किट, छड़ी आदि उपकरण शिवरों में वितरित किए जाते थे, जिसके लिए दिव्यांगों को पहले रेडक्रास में आवेदन करना पड़ता था. जिसके बाद एलमिको द्वारा शिविर आयोजित कर उपकरण बांटे जाते थे लेकिन अब सीधे ही रेडक्रास उनकी मांग के कुछ ही घंटों बाद यह उपकरण उन्हें सीधे उपलब्ध करा देगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!