अब चंडीगढ़ से मनाली जाने में लगेंगे केवल 6 घंटे, यहाँ पढ़ें रूटों की पूरी जानकारी

चंडीगढ़ | मई का महीना शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं. अप्रैल में जिस तरह से भीषण गर्मी देखने को मिली है, उससे उम्मीद की जा रही है कि मई का महीना और भी भीषण गर्मी लेकर आएगा. अप्रैल का महीना भले ही बारिश और आंधी में बीत गया हो लेकिन जरूरी नहीं कि आपका मई भी ऐसा ही हो. ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडी जगहों पर घूमना पसंद कर रहे हैं, अगर आप हिमाचल प्रदेश की मशहूर जगह मनाली जा रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है.

Fourlane Highway

कीरतपुर से नेरचौक तक नेशनल हाईवे को फोर लेन करने का काम लगभग पूरा हो चुका है. 15 मई से यहां से आवागमन शुरू होने की उम्मीद है. इस हाईवे के बनने के बाद कीरतपुर चौक से नेरचौक की दूरी महज 37 किमी रह जाएगी. चंडीगढ़ से मनाली का सफर करने में जहां 8 घंटे लगते थे वहीं अब 6 घंटे में सफर पूरा होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

आइए आपको बताते हैं इस हाईवे के बारे में…

चंडीगढ़ से मनाली ही नहीं बल्कि अगर आप चंडीगढ़ से कुल्लू, हमीरपुर और मंडी जा रहे हैं तो उन लोगों को भी इससे काफी फायदा होगा. हाईवे को फोर लेन करने का काम जोरों पर चल रहा है. वर्तमान में कीरतपुर से नेरचौक की दूरी 114 किमी है लेकिन फोरलेन बनते ही यह दूरी 77 किमी ही रह जाएगी. अच्छी बात यह है कि मां नयना देवी के मंदिर, गोबिंद सागर झील और एम्स बिलासपुर तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा.

चंडीगढ़ से मनाली के लिए हैं ये रूट

रूट 1: चंडीगढ़- रूपनगर- बरमाना- मंडी- कुल्लू- मनाली एनएच 205 और एनएच 3 के माध्यम से जा सकते हैं. दूरी 309 किमी है और मनाली तक पहुंचने में 7 घंटे 30 मिनट लगेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

रूट 2: चंडीगढ़- मंगल- बड़सर- मंडी- भुंतर- मनाली एनएच 3 के माध्यम से जा सकते हैं, यह 370 किमी की दूरी पर है और 8 घंटे लगेंगे.

रूट 3: चंडीगढ़- पंचकुला- बटाल- मंडी- कुल्लू- मनाली एनएच 154 और एनएच 3 के माध्यम से जा सकते हैं. यह मार्ग 306 किमी की दूरी तय करेगा और 9 घंटे का समय लेगा.

रूट 1 और 3 सबसे छोटा है लेकिन रूट 3 मनाली पहुंचने में 1.5 घंटे से अधिक समय लेता है. यदि आप रूट 1 चुनते हैं तो आप रास्ते में कुछ खूबसूरत जगहों पर आ सकते हैं.

मनाली घूमने का है सबसे अच्छा समय

मनाली घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से जून तक है. इस समय यहां आपको हर तरफ रंग- बिरंगे फूल और हरियाली ही हरियाली नजर आएगी. इस दौरान यहां का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है. मनाली में बर्फबारी का अनुभव करने के लिए दिसंबर से फरवरी का समय सबसे अच्छा है. सर्दियों में यहां का तापमान जीरो हो जाता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

चंडीगढ़ से मनाली ऐसे पहुंचे

बस द्वारा: आप आसानी से चंडीगढ़ से मनाली के लिए सीधी बस प्राप्त कर सकते हैं, समय में 8 घंटे लगते हैं.

ट्रेन से: चंडीगढ़- जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन लेने के बाद आप मनाली से कैब ले सकते हैं. यहां से आपको आधा घंटा लगेगा.

फ्लाइट द्वारा: चंडीगढ़- कुल्लू से सीधी उड़ान है, इसमें लगने वाला समय 1 घंटा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit