अब किसान विकास पत्र योजना में निवेश पर मिलेगा अधिक ब्याज, जानें इससे जुड़ी अहम बातें

चंडीगढ़ | डाकघर की कई छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी हुई है. इससे अब डाकघर की किसान विकास पत्र (KVP) योजना में निवेश करने पर अब 6.9% की जगह 7% वार्षिक ब्याज मिलेगा. अभी देश के ज्यादातर बड़े बैंक FD पर अधिकतम 6% तक का ब्याज दे रहे हैं इसलिए इस स्कीम में पैसा लगाकर आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

POST OFFICE

खाता भी किया जा सकता है स्थानांतरित

इसमें इस सर्टिफिकेट को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में ट्रांसफर किया जा सकता है. इसे एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में भी ट्रांसफर किया जा सकता है. किसान विकास पत्र में निवेश करने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वाइंट अकाउंट की भी सुविधा है. नाबालिग भी योजना में शामिल हो सकते हैं लेकिन इसकी देखरेख उनके माता-पिता को करनी होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

ढाई साल का लॉक-इन पीरियड

अगर आप अपना निवेश वापस लेना चाहते हैं तो आपको कम-से-कम ढाई साल (30 महीने) तक इंतजार करना होगा. इसमें ढाई साल का लॉक-इन पीरियड होता है यानी आप इतने सालों तक इस योजना से पैसे नहीं निकाल सकते हैं.

पैसा इतने समय में दोगुना होगा

अगर आप किसान विकास पत्र में पैसा लगाते हैं तो यह लगभग 10 साल 3 महीने (124 महीने) में 7% प्रति वर्ष की वर्तमान ब्याज दर से दोगुना हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

बैंक ब्याज दर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया – 5.50
पंजाब नेशनल बैंक – 5.60
बैंक ऑफ बड़ौदा – 5.55
आईसीआईसीआई – 5.80
एचडीएफसी – 5.50

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit