अफसरों की मनमर्जी पर खट्टर सरकार का सख्त एक्शन, बिना अनुमति नहीं छोड़ सकेंगे स्टेशन

चंडीगढ़ | हरियाणा में बेलगाम अफसरशाही पर अंकुश लगाने के लिए खट्टर सरकार एक्शन मोड में आ गई है. फील्ड से लगातार आ रही शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सरकार ने आदेश जारी किया है कि अब अधिकारी अपनी मर्जी से स्टेशन नहीं छोड़ सकेंगे. सरकार ने कड़े लहजे में कहा है कि अगर कोई अधिकारी आदेशों की अनदेखी करता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

Webp.net compress image 11

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने आदेश जारी कर कहा है कि किसी भी संवेदनशील स्थिति में जिलें में कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए तैनात सभी फील्ड अधिकारियों यानि डीसी, पुलिस अधीक्षक और उपमंडल अधिकारी (नागरिक) को पूर्व अनुमोदित टूर कार्यक्रम के अलावा अपना कार्यक्षेत्र नहीं छोड़ना होगा. सभी अधिकारियों को इन आदेशों की पालना करनी होगी. यदि कोई अधिकारी लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

दरअसल, प्रदेश सरकार को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि अधिकारी बिना किसी सूचना के स्टेशन छोड़ रहे हैं और अपनी मर्जी से आवागमन कर रहे हैं. ऐसे काफी अधिकारियों की संख्या का आंकड़ा सामने आया है जो प्रतिदिन अपने जिले को छोड़कर दूसरे जिलों में जातें हैं.

बता दें कि गत दिनों हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने आदेश जारी किया था कि सभी अधिकारी प्रतिदिन दो घंटे पब्लिक डीलिंग करेंगे. अधिकारी सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आमजन की समस्याएं सुनेंगे और इस दौरान सरकार कोई वीडियो कान्फ्रेंसिंग या बैठक का आयोजन नहीं करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit