हरियाणा में अब इन वाहन चालकों के कटेंगे राशन कार्ड, 50cc बाइक वालों पर भी मंडराया खतरा

चंडीगढ़ | हरियाणा में अगर आप हल्के मोटर वाहन के मालिक हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. हल्के मोटर वाहन की स्थिति में आपका गुलाबी या पीला राशन कार्ड कट जाएगा. परिवार पहचान पत्र में राशन कार्ड काटने के कारण बताए गए हैं अब राशन कार्ड काटने का कारण एलएमवी यानी आपके पास हल्का मोटर वाहन बताया जा रहा है. हल्के मोटर वाहनों में जीप और मोटर कार जैसे हल्के मोटर वाहन शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

Haryana Ration Card

इस वजह से कट रहे राशन कार्ड

इसी तरह बिना गियर वाले वाहन जैसे स्कूटर, मोपेड और वाहन जैसे गियर या बिना गियर वाली मोटरसाइकिल जिनकी इंजन क्षमता 50 सीसी या उससे अधिक है. उन्हें भी अब इसी श्रेणी में गिना जाएगा. हल्के मोटर वाहनों को इस श्रेणी में लाने से हजारों लोगों के राशन कार्ड कट जाएंगे क्योंकि स्कूटर, मोपेड या मोटरसाइकिल आज हर घर में आम बात है. इसके बिना रह नहीं सकते लेकिन अब यह विकल्प पोर्टल पर दिख रहा है जिनके पास एलएमवी है इसलिए उनके राशन कार्ड काटे जा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

डिलीट अनवांटेड मेंबर का भी आया ऑप्शन

अगर आप परिवार पहचान पत्र से किसी अवांछित सदस्य को हटाना चाहते हैं तो इसका विकल्प अलग से आया है. हालांकि, यह विकल्प पहले भी था. अलग बिजली मीटर कनेक्शन होने की स्थिति में सदस्य को पीपीपी से अलग किया जा सकता था लेकिन नए विकल्प के जरिए अवांछित सदस्य को केवल तीन तरीकों से हटाया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

इसमें सर्वप्रथम असंबंधित सदस्य होने की स्थिति में सदस्य को हटाया जा रहा है अर्थात कोई जानकार सदस्य नहीं है. दूसरे विकल्प के सदस्य की मृत्यु और तीसरे विकल्प के सदस्य के विवाह की स्थिति में इसे हटाया जा रहा है लेकिन हर मामले में उसी कारण से दस्तावेज भी अपलोड करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit