हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, अब लोगों या संस्थाओं से जमीन पट्टे पर लेकर खोले जा सकेंगे निजी विश्वविद्यालय

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार (Manohar Govt) ने निजी विश्वविद्यालय संचालकों के हित में एक राहत भरा फैसला लिया है. प्रदेश में अब अब निजी लोगों या संस्थाओं से जमीन पट्टे पर लेकर भी निजी विश्वविद्यालय खोले जा सकेंगे. सरकार द्वारा नियमों में बदलाव के इस फैसले से जगह की कमी से जूझ रहे निजी विश्वविद्यालयों को बड़ी राहत पहुंचेगी. वहीं, अब इस फैसले से पहले से संचालित निजी विश्वविद्यालय कैंपस का विस्तार भी कर सकेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में निकाय चुनावों पर अभी भी संशय बरकरार, सरकार के दावे बने हवा- हवाई; यहाँ होंगे इलेक्शन

College Students

उच्चतर शिक्षा विभाग ने किया नियमों में बदलाव

बता दें कि वर्तमान में प्रदेश में दस स्टेट विश्वविद्यालय के अलावा 24 निजी विश्वविद्यालय संचालित है. निजी विश्वविद्यालय अपनी खुद की जमीन या फिर सरकार से लीज पर जमीन लेकर संचालित किए जा रहे हैं. विभिन्न विश्वविद्यालयों को कैंपस विस्तार के लिए जमीन की जरूरत है, लेकिन विभिन्न स्थानों पर जमीन के आसमान छूते रेट के चलते जगह उपलब्ध नहीं है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

ऐसे में उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा नियमों में बदलाव से यह विश्वविद्यालय आसानी से निजी लोगों या फिर निजी संस्थाओं से पट्टे पर जमीन ले सकेंगे. शिक्षा विभाग के इस फैसले से निश्चित तौर पर निजी विश्वविद्यालय संचालकों को बड़े स्तर पर राहत पहुंचेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit