चंडीगढ़ । प्रदेश की मनोहर सरकार ने देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. हरियाणा सरकार ने घोषणा करते हुए कहा है कि अब सैनिकों को निशक्तता मामले में 35 लाख रुपए तक अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी. बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल चंडीगढ़ स्थित अपने आवास स्थान पर पूर्व सैनिकों के एक समूह से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान सीएम ने कहा कि पूर्व सैनिकों के परिवारों के सहयोग के लिए सरकार के साथ-2 आम आदमी को भी आगे आना चाहिए. इन परिवारों की समस्याएं जानकर उनका हल करने की कोशिश करें.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बीजेपी सरकार सैनिकों व पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए ढृढ संकल्पित है और उनकी समस्याओं के बारे में बड़ी गंभीरता से विचार करतीं हैं. पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुनने के बाद सीएम मनोहर लाल ने घोषणा की कि अब सैनिकों के 20 % निःशक्तता के मामलों में 5 लाख से बढ़ाकर 15 लाख रुपये, 50 % निशक्तता के मामलों में अनुग्रह राशि 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये और 100 % निशक्तता के मामलों में 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 35 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी.
एक सप्ताह में नोटिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश
इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अनुग्रह राशि बढ़ाए जाने का नोटिफिकेशन सप्ताह भर में जारी किया जाएं. उन्होंने कहा कि बढ़ाई गई अनुग्रह राशि के लाभ से कोई भी लाभार्थी सैनिक वंचित नहीं रहना चाहिए, इसके लिए तुरंत प्रभाव से ज़रुरी कदम उठाएं जाने चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!