हरियाणा सरकार की किसानों को एक और बड़ी सौगात, अब इन मशीनों की खरीद पर भी मिलेगी सब्सिडी

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार (Manohar Govt) ने सूबे के किसानों को एक और बड़ी सौगात दी है. सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अब रोटावेटर और आलू बिजाई की मशीन पर भी किसानों को सब्सिडी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर दोनों मशीनों को सब्सिडी योजना की सूची में शामिल कर लिया जाएगा.

500 Rupee Notes Rupay

किसानों का उत्थान प्राथमिकता

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के उत्थान और कल्याण के लिए सदैव तत्पर हैं और इस दिशा में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. किसान आर्थिक रूप से समृद्ध बनें इसके लिए खेत में बिजाई से लेकर मंडी में फसल बिक्री तक हर कदम पर हमारी सरकार किसानों की सहायता कर रही है. किसानों के बैंक खातों में सीधे उनकी फसल के पैसे भेजे जा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

मुख्यमंत्री ने कहा कि पारम्परिक खेती का मोह त्याग कर बागवानी और ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इन फसलों की खेती करने पर सब्सिडी दी जा रही है. प्राकृतिक आपदा से फसलें खराब होने पर 15 हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवजा राशि दी जा रही है. किसानों को KCC के जरिए कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

पराली प्रबंधन पर तारीफ

हरियाणा सीएम ने कहा कि पराली प्रबंधन पर हमारे किसान भाईयों ने मिसाल कायम की है जिसकी सराहना सुप्रीम कोर्ट ने भी की है. पराली प्रबंधन के मामले में हरियाणा आदर्श राज्य बना है. प्रदेश में पराली जलाने की घटनाओं में लगभग 37% की कमी आई है जिसके लिए किसान साथी बधाई के पात्र हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit