कट ऑफ कम करके भरें जायेंगे ADO भर्ती के पद, इंटरव्यू के लिए बुलाये जायेंगे 2 से 3 गुना अभ्यर्थी

चंडीगढ़ | हरियाणा लोकसेवा आयोग (HPSC) ने सहायक कृषि अधिकारी (ADO) की भर्ती के लिए जो परीक्षा आयोजित की थी. उसके लिए अब कट ऑफ कम की जाएगी. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सिवानी मंडी में चल रहे कार्यक्रम के दौरान यह जानकारी साझा की.  उन्होंने बताया कि कट ऑफ कम होने के बाद इंटरव्यू के लिए दो -तीन गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा. कृषि मंत्री ने कहा कि HPSC ने वर्ष 2022 में सहायक कृषि अधिकारी के 600 पदों के लिए भर्ती की थी. परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक लेने की शर्त तय की गई थी. पेपर ज्यादा कठिन होने की वजह से सिर्फ 57 अभ्यर्थी ही पास हो पाए.

Exam Jobs

कृषि मंत्री ने कहा कि यह मामला मुख्यमंत्री मनोहरलाल के संज्ञान में लाया गया था. अब सरकार ने निर्णय लिया है कि कट ऑफ को कम किया जाएगा. 28 जनवरी को लुवास के दीक्षांत समारोह में संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने भी इस परीक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगाया था.  उन्होंने वेटरनरी सर्जन के पदों को लेकर आयोजित परीक्षा में 26 सवालों के उत्तर गलत होने पर भी HPSC पर सवाल उठाए थे, और एचपीएससी  चेयरमैन को जवाब देने के लिए कहा था.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

भर्ती प्रक्रिया रहेगी जारी : चेयरमैन

ADO की भर्ती में 50 प्रतिशत अंक लेने की शर्त को हटाकर अब कम करना कानूनी रूप से कठिन है. विशेषज्ञों का कहना है कि भर्ती से पहले ही आयोग ने सभी नियम और रूल जारी कर दिए थे. अब भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. वहीं, हरियाणा लोक सेवा आयोग के चेयरमैन आलोक वर्मा का कहना है कि परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक हासिल करने का नियम आयोग ने बनाया है, जिसे बदला नहीं जा सकता.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

जहां सरकार के नियम में प्रावधान है, वह भर्तियां उसके अनुसार की जाएगी. चेयरमैन ने एडीओ के 600 पद वापस लेने और परीक्षार्थियों को फीस वापस करने की बात को भी गलत बताया है. उन्होंने कहा कि आयोग की तरफ से ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है. यही भर्ती जारी रहेगी.

सोशल मीडिया पर चल रहा मैसेज गलत: HPSC

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे उस मैसेज को गलत ठहरा दिया है, जिसमें एचपीएससी की तरफ से एडीओ के 600 पद वापस लेने और परीक्षार्थियों को फीस वापस करने की बात कही जा रही है. एचपीएससी ने साफ किया कि जो पद वापस लिए हैं, वे 2021 में विज्ञापित हुए 500 पद थे. इसके बाद, जो 600 पद विज्ञापित हुए है उन पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

एचपीएससी के प्रवक्ता ने बताया कि 3 दिसंबर 2021 को संबंधित विभाग के अनुरोध के बाद 3 जनवरी 2022 को आयोग ने इन पदों को वापस लेने की घोषणा की थी. आयोग ने उम्मीदवारों द्वारा उनके बैंक खातों के माध्यम से जमा किए गए आवेदन शुल्क को वापस करने का फैसला किया है.  इसके लिए, उम्मीदवारों के बैंक खाते का विवरण जरूरी है. उम्मीदवार अगले 15 दिनों तक तक इस बारे में आयोग की वेबसाइट पर दर्ज कर सकते है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit