चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कल वित्तीय वर्ष 2021-22 का वार्षिक बजट पेश किया. उनकी गठबंधन सरकार का यह दूसरा बजट है. इस बार के बजट में हरियाणा सरकार ने परिवहन क्षेत्र को रफ्तार देने की कोशिश की है. नागरिक उड्डयन से लेकर नए रेल मार्गों व रोड़वेज बेड़े में नई 800 बसें खरीदने का जिक्र है.
नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में हरियाणा सरकार ने अपने बजट में हिसार विमान हब को विकसित करने की बात दोहराई है. इसके अलावा सभी हवाई पट्टियों की लंबाई 5000 फुट तक बढ़ाई जाएगी. पीपीपी मोड पर भिवानी जिले में एक अन्य फ्लाइंग प्रशिक्षण स्कूल स्थापित का प्रस्ताव है. नए वित वर्ष में चार हवाई अड्डों हिसार, करनाल, नारनौल, पिंजौर नाईट लैंडिंग की सुविधा उपलब्ध कराने का दावा किया है.
124 इलैक्ट्रिक बसें चलेंगी
पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए रोड़वेज की ओर से पूर्णता 124 इलैक्ट्रिक बसें चलाने की योजना है. वहीं 800 बगैर एसी की बसे खरीदने की बात सरकार ने बजट में शामिल की है. रोड़वेज में मैनुअली टिकटिंग सिस्टम को खत्म करके इसके स्थान पर ओपन लूप टिकटिंग सिस्टम और जीपीएस सिस्टम को शुरू किया जाएगा. जून 2021 से नए सिस्टम से इसको लागू किया जाएगा. परिवहन वाहनों की फिटनेस जांचने के लिए 6 ओर नए केन्द्र स्थापित किए जाएंगे. इनमें अंबाला, करनाल, फरीदाबाद, रेवाड़ी, हिसार व गुरुग्राम जिले शामिल हैं.
करनाल -यमुनानगर व जींद- हांसी रेलवे लाईन की डीपीआर तैयार
बजट में शामिल किए जाने के चलते प्रदेश में नए रेलमार्ग स्थापित होने की आस जगी है. बजट में बताया गया है कि 61 किलोमीटर लंबी नई करनाल- यमुनानगर रेलवे लाईन और 50 किलोमीटर लंबी नई हांसी- जींद रेलवे लाईन के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को अंतिम रूप देकर स्वीकृति के लिए रेलवे मंत्रालय को भेज दिया है.
इन परियोजनाओं का काम अंतिम चरण पर
प्रस्तावित परियोजना की समस्त 7200 एकड़ भूमि का मास्टर पर्यावरण नियोजन व शहरी मास्टर नियोजन प्रक्रियाधीन है. एयरोस्पेस विनिर्माण , उड्डयन प्रशिक्षण केन्द्र, उड्डयन विश्वविद्यालय व अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का कार्य भी विकास के अंतिम चरण में हैं.
भिवानी में फ्लाइंग प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना
हरियाणा सरकार आने वाले समय में सभी हवाई पट्टियों की लंबाई 5000 फुट तक बढ़ाएगी और पीपीपी मोड पर भिवानी में फ्लाइंग प्रशिक्षण स्कूल स्थापित करने की योजना है. वर्ष 2021-22 में चार हवाई अड्डों हिसार, करनाल, नारनौल और पिंजौर में नाईट लैंडिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी.
हरियाणा सरकार 5618 करोड़ रुपए की लागत से हरियाणा आर्बिटल रेल कोरिडोर बना रही है. यह 122 किलोमीटर लंबी विद्युतीकृत दोहरी रेलवे लाईन सोहना- मानेसर खरखौदा- दिल्ली को बाईपास करेंगी और पलवल को हरसाना कला से जोड़ेगी.
यह लाईन डीएफसी ( डेडिकेटिड फ्रंट कोरिडोर) के लिए फीडर कोरिडोर के रूप में कार्य करेंगी और हरियाणा के विकास में योगदान देने का काम करेंगी. कुरुक्षेत्र शहर में 5.5 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रेलवे लाईन बिछाई जाएंगी जिससे नरवाना -कुरुक्षेत्र रेलवे लाईन पर पांच रेलवे क्रासिंग समाप्त होगी.
कैथल में एलिवेटेड रेल ट्रेक परियोजना
कैथल के लिए 4.5 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रेलवे ट्रैक की एक परियोजना तैयार की गई हैं और स्वीकृति के लिए रेलवे मंत्रालय को भेजी गई है. यह परियोजना कैथल शहर में दैवीगढ सड़क, करनाल सड़क और ओल्ड अंबाला हिसार बाईपास पर तीन रेलवे क्रासिंग को खत्म करेंगी.
जींद में बनेगा रेलवे जंक्शन
जींद की सभी चार रेलवे लाइनों को जोड़कर पांडु- पिंडारा के पास एक रेलवे जंक्शन बनेगा. HRIDC ने इसकी व्यवहार्यता अध्ययन का कार्य पूरा कर लिया है. इस परियोजना पर 215.95 करोड़ रुपए की लागत आएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!