अब विदेशों में भी हरियाणा के युवाओं को नौकरी, इन परिवारों को मिलेगी प्राथमिकता

चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने दुबई दौरें की महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदेश की जनता के साथ साझा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अरावली क्षेत्र में जंगल सफारी विकसित होने से न केवल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा होंगे. वहीं, आसपास के गांवों में ग्रामीणों को होम स्टे पॉलिसी का लाभ मिलेगा.

Manohar Lal Khattar CM

दुबई की प्लेसमेंट कंपनियों के साथ बातचीत

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य विदेशों में अंत्योदय परिवारों के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना हैं और हमारी सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में निवेशकों के लिए एक सौंदर्यपूर्ण और सहज कारोबारी माहौल स्थापित करने की दिशा में दुबई दौरा एक मिशन टूर था. सीएम ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए दुबई में 8 प्लेसमेंट कंपनियों के साथ बातचीत की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

हरियाणा के युवाओं को विदेश में नौकरी

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार हरियाणा में अपना कौशल प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने की इच्छुक इन कंपनियों को सहयोग देने के लिए हरसंभव मदद करेगी. उन्होंने कहा कि इन प्लेसमेंट कंपनियों के साथ विस्तार से की गई चर्चा के 14 घंटे में सकारात्मक रिजल्ट हमारे सामने आए हैं. वहां की एक कंपनी ने हाउसकीपिंग जॉब के लिए हरियाणा से मैनपावर उपलब्ध कराने के लिए हमसे संपर्क किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि विदेशों में नौकरियों के लिए परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर पंजीकृत अंत्योदय परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं, बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों के मुआवजे को लेकर उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी फसल क्षति का ब्यौरा ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज करना होगा ताकि उन्हें समय पर मुआवजा मिल सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit