हरियाणा में अब इन लोगों को भी मिलेंगे 50 से 100 गज के प्लाट, सरकार ने योजना में किया बदलाव

चंडीगढ़ | हरियाणा में लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने की कवायद में जुटी BJP सरकार हर वर्ग के लिए बड़ी घोषणाएं कर रही है. इसी कड़ी में कल चंडीगढ़ में हुई कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री शहरी और ग्रामीण आवास योजनाओं में बदलाव को मंजूरी दी गई है. सरकार के इस फैसले से गरीब परिवारों को बड़ा लाभ पहुंचेगा.

plot

भूमिहीन लोगों को मिलेंगे प्लाट

सूबे की बीजेपी सरकार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 1 लाख 80 हजार रूपए तक की सालाना आमदनी वाले भूमिहीन गरीब लोगों को 50 से 100 वर्ग गज प्लाट आवंटित करने का फैसला लिया है. राज्य के बड़े शहरों यानि महाग्रामों में 50- 50 गज के प्लाट जबकि सामान्य गांवों में 100- 100 गज के प्लाट दिए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की नियमित नियुक्ति को लेकर सुनवाई; मिली अगली तारीख

सरकार खरीदेगी जमीन

हरियाणा सरकार अपने सरकारी कोष से ग्राम पंचायतों ने इन प्लाटों के लिए जमीन की खरीद करेगी और फिर गरीब लोगों को प्लाट आवंटित किए जाएंगे. सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में कल चंडीगढ़ में हुई कैबिनेट बैठक में इस अहम फैसले पर मुहर लगाई गई है.

इन लोगों को माना जाएगा गरीब

अब राज्य सरकार ने नये चिह्नित होने वाले गरीबों के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का दायरा बढ़ाते हुए उसे संशोधित प्रारूप में लागू करने का फैसला लिया है. सरकार की नजर में अब उन लोगों को गरीब माना जाएगा, जिनकी सालाना आमदनी 1.80 लाख रूपए तक है. इस कैटेगरी में उन लोगों को चिह्नित किया जाएगा, जो भूमिहीन है या फिर जिनके पास रहने के लिए कोई अपना अथवा सरकार का दिया हुआ प्लाट नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit