हरियाणा: परिवार पहचान पत्र में नई सुविधा शुरू, घर बैठे हटा या जोड़ सकेंगे सदस्यों के नाम

चंडीगढ़ | हरियाणा में परिवार पहचान पत्र (PPP) में खामियों से जूझ रहे लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. एक ओर जहां वे खुद अपना परिवार पहचान पत्र बना सकेंगे तो वहीं खुद ही परिवार के सदस्यों के नाम भी हटा या जोड़ सकेंगे. खासकर उन सदस्यों के नाम, जिनकी शादी हो गया फिर जिनका तलाक हो गया है, उनको राहत मिली है.

FAMILY ID

प्रदेश सरकार द्वारा साईट पर ऑप्शन उपलब्ध करवा दिया गया है. जिसके आधार पर लोग PPP में एडिट कर सकते हैं. इससे पहले इस काम के लिए लोगों को CSC सेंटर पर निर्भर रहना पड़ता था, जिसमें उनको फीस का भुगतान भी करना होता था लेकिन अब ये झंझट खत्म हो गया है.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

आमजन को राहत

नया परिवार पहचान पत्र बनाने से लेकर इसमें शामिल सदस्य को हटाने या फिर जोड़ने को लेकर लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही थी और उन्हें CSC सेंटर पर भाग- दौड़ करनी पड़ रही थी. इसके लिए आमजन के पास PPP की आधिकारिक वेबसाइट पर कोई आप्शन भी नहीं था लेकिन अब सरकार ने फैमिली आईडी बनाने के लिए आमजन को राहत दी है और आप्शन दे दिया है कि वे घर बैठे अपना परिवार पहचान पत्र बना सकेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

सरकार के इस फैसले से उन लोगों को राहत पहुंचेगी जिनकी शादी हो चुकी है या फिर तलाक हो चुका है. हालांकि, इसके लिए रिक्वेस्ट तो डालनी होगी, लेकिन यह कार्य वे खुद अपने स्तर पर कर सकेंगे.

डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे

जिसकी शादी हुई है या फिर तलाक, उसके लिए उसे PPP में डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. यदि युवक की शादी हुई है तो पत्नी को पीपीपी में शामिल करने के लिए उसे मैरिज सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा. इसी तरह यदि किसी युवती की शादी किसी दूसरे राज्य में हुई है, तो उसका नाम कटवाने के लिए भी वह खुद ही कागजात अपलोड कर सकेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

इसी तरह यदि दंपति में विवाद के चलते तलाक हो गया है तो उनको भी फैमिली आईडी से नाम हटाने के लिए तलाक का कागज अपलोड करना होगा. इसका ऑप्शन साइट पर आ गया है. इसकी रिक्वेस्ट अपलोड करने के बाद टीम वेरिफाई करने के बाद PPP को अपडेट कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit