चंडीगढ़ | हरियाणा में अब 20 रूपये में खाद्य पदार्थों की जांच करवा सकते हैं. सबसे अहम बात यह है कि परिणाम भी आपको तत्काल मिल जाएंगे. लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.हरियाणा सरकार ने राज्य के लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खाद्य पदार्थों की जांच के लिए हर जिले में टेस्टिंग लैब खोलने का फैसला किया है. इसके तहत खाद्य पदार्थों में किसी भी प्रकार की मिलावट की आशंका होने पर मात्र 20 रूपये में जांच कर उसका परिणाम तत्काल प्राप्त किया जा सकता है.
कैसे उठाएं लाभ
खाद्य सुरक्षा वैन के माध्यम से लोगों के घर द्वार पर खाद्य सामग्री की जांच की जाएगी.कोई भी व्यक्ति 20 रुपये शुल्क देकर खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच करा सकता है. खाद्य सामग्री की गुणवत्ता में गड़बड़ी पाए जाने पर विभाग कानूनी सैंपलिंग करवाएगा.विधिक सैम्पलिंग में मिलावट सिद्ध होने पर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध निर्धारित मानकों के अनुसार कारवाई की जायेगी.
क्यों है ये जरूरी
आपको बता दें कि सभी खाद्य पदार्थों की शुद्धता बहुत जरूरी है, इसलिए खाने की चीजों की जांच करा लेनी चाहिए.खाद्य सुरक्षा वैन के माध्यम से आम नागरिक दूध, घी, मसाले, मिठाई, तेल, पनीर, लाल मिर्च, हल्दी पाउडर सहित विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों की जांच करवा सकते हैं.जल्द ही जांच रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जाएगी.
वैन में डिस्प्ले स्क्रीन लगाई गई है, जिससे लोगों को खाने-पीने की चीजों की गुणवत्ता के बारे में जागरूक किया जाएगा. खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. भंवर सिंह ने बताया कि वैन के माध्यम से लोगों को खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के प्रति जागरूक करने के लिए 31 मार्च तक का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.
ये होगा फायदा
मौजूदा समय में हम देख रहे हैं कि खाने पीने वाली चीजों में बहुत ही मिलावट होने लगा है. जिससे स्वास्थ्य तो बिगड़ता ही है. साथ ही कई बीमारियां भी लग जाती हैं. हरियाणा सरकार द्वारा लोगों के स्वास्थ्य के लिए यह कदम उठाना स्वास्थ्य के लिए बीमा प्रदान करने जैसा है.
हम देखते हैं कि खाने पीने वाली जो चीजें बाहर बिकती हैं, वह कई दिनों पुरानी भी होती है और दुकानदार लोगों की सेहत से खिलवाड़ करते हुए वह चीज आपको परोस देता है. मात्र कुछ पैसे के लालच में वह एस्पायर समान भी बेच देता है, जिससे कई बार लोगों को पता भी नहीं चलता है कि उन्होंने एक्सपायर सामान खरीदा है. सरकार की इस योजना की सहायता से आप खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करवा सकते हैं.आपको बता दें कि केंद्र ने देश के हर जिले में यह सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!