हरियाणा में रजिस्ट्रियों की ई- अपॉइंटमेंट की बढ़ी संख्या, अब SDM- DRO को मिले ये अधिकार

चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रजिस्ट्रियों की ई- अपॉइंटमेंट को लेकर बड़ा निर्णय लिया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि प्रदेश सरकार चाहती है कि राजस्व बढ़े और लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. इस बदलाव के साथ अब बड़े पैमाने पर रजिस्ट्रियां हो पाएंगी. साथ ही, लोगों का समय भी बचेगा. दूसरी तरफ सरकार ने जमीनों की रजिस्ट्री करने के लिए एसडीएम और डीआरओ को अधिकार दे दिए हैं.

Manohar Lal Khattar CM

ई- अपॉइंटमेंट की संख्या बढ़ाने का लिया फैसला

बता दें कि हाल ही में हरियाणा राजस्व बढ़ाने के लिए और लोगों की समस्याओं को देखते हुए सरकार ने ई- अपॉइंटमेंट की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है. सरकार ने यह आदेश गुरुग्राम को छोड़कर 21 जिलों के लिए जारी किया है. आदेश में आगे कहा गया है कि अब नए नियम के तहत जिलों में ई- अपॉइंटमेंट 100 से बढ़ाकर 300 और तत्काल अपॉइंटमेंट 10 से बढ़ाकर 60 कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

सख्ती से आदेश लागू करने के निर्देश

आदेश में जिलों के उपायुक्तों से कहा गया है कि वे अपने- अपने जिलों के सब रजिस्ट्रार और तहसीलदारों को इन आदेशों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दें. साथ ही, इस आदेश को तहसीलों और उप- पंजीयक कार्यालयों के बाहर भी प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो सरकार की तरफ से कार्रवाई भी की जा सकती है क्योंकि सरकार चाहती है कि लोगों को जितना हो सके इसके बारे में पता चल सके.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

इन अधिकारियों को रजिस्ट्री की शक्तियाँ हुईं प्राप्त

आपकी जानकारी के लिए आगे बता दें की हरियाणा सरकार ने एसडीओ (सिविल) को सब रजिस्ट्रार की शक्तियां और डीआरओ को संयुक्त सब रजिस्ट्रार की शक्तियां देने का निर्णय लिया है जबकि पहले एसडीएम और डीआरओ के पास जाकर रजिस्ट्रेशन कराने की घोषणा की थी. अब सरकार ने जमीनों की रजिस्ट्री करने के लिए एसडीएम और डीआरओ को अधिकार दे दिए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

इतना ही नहीं, रजिस्ट्री के 10 दिन बाद जमीन का म्यूटेशन भी हो सकता है. इससे पहले काफी समय लग जाता था जिस वजह से लोग कई दिनों तक दफ्तरों के चक्कर काटते रहते थे. मगर अब इन सभी समस्याओं से निजात मिल जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit