चंडीगढ़ | तमाम सरकारें अपनी तरफ से गरीबी मिटाने का दावा करती हैं. अनेक तरह की कल्याणकारी योजनाएं आदि चलाने के बावजूद शायद धरातल पर इसका असर कम ही पड़ता नजर आ रहा है. हरियाणा प्रदेश में भी गरीब परिवारों का आंकड़ा घटने के बजाय बढ़ गया है. सितंबर और अक्टूबर में प्रदेश में 2.34 लाख लोगों के बीपीएल कार्ड बनाए गए हैं. इस प्रकार देखा जाए तो अब तक कुल 1.9 करोड़ लोग BPL के दायरे में आ चुके हैं. प्रदेश में गरीब परिवारों का आंकड़ा 51 लाख से भी ज्यादा हो चुका है.
इतने बढे बीपीएल कार्ड धारक
बीते 2 महीनों के दौरान कितने बीपीएल कार्ड धारक बढे हैं. इस लिहाज से अगर देखा जाए, तो सबसे ऊपर करनाल जिले का नाम आता है. यहाँ 17,219 बीपीएल कार्ड धारक बढ़ गए. इस सूची में यमुनानगर और गुरुग्राम का स्थान क्रमशः दूसरा और तीसरा है. यमुनानगर में 15,959 और गुरुग्राम में 15,771 नए बीपीएल कार्ड बढ़ गए.
इस लिस्ट में सबसे नीचे नाम चरखी दादरी का आता है. यहाँ मात्र 3644 बीपीएल राशन कार्ड धारक बढे हैं. वर्तमान में प्रदेश में 51,72,267 बीपीएल कार्ड धारक हैं, इनमें से 2,92,847 लोगों के गुलाबी कार्ड हैं, जिनमें से 10,14,825 लाभार्थी हैं. 48,79,420 पीले कार्ड धारक हैं, जिनमें से एक करोड़ 88 लाख 76 हजार 139 लाभार्थी हैं.
आयुष्मान योजना से जुड़े 1.9 करोड़ लोग
हरियाणा परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉक्टर सतीश खोला बताते हैं कि नए बीपीएल कार्ड बनाए जाने के बाद लोगों को आयुष्मान योजना का भी लाभ मिलना शुरू हो चुका है. बीते 2 महीनों के दौरान 1.9 करोड़ लोग आयुष्मान कार्ड योजना से जुड़ गए. मुख्यमंत्री की तरफ से अंत्योदय योजनाओं में लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!