फॅमिली आईडी में जाति की वैरिफिकेशन करेंगे नंबरदार, तहसीलदार की ओर से पत्र जारी

चंडीगढ़ । प्रदेश सरकार की ओर से बनाए जा रहे फॅमिली आईडी की वैरिफिकेशन नंबरदार करेंगे. यह जिम्मा हरियाणा सरकार ने नंबरदारों को पत्र जारी कर सौंप दिया है, ताकि बनाए जा रहे पहचान पत्रों में परिवार के मुखिया और अन्य सदस्यों की जाति का पता लग सके. इसके लिए नंबरदारों को विशेष हिदायतें भी दी गई हैं, ताकि वो काम को सफलतापूर्वक गंभीरता से करें. इसके लिए हरियाणा सरकार ने नंबरदारों को सभी पहचान पत्रों की लिस्ट सौंप दी हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

FAMILY ID

तहसीलदार की ओर से जारी पत्र में नंबरदारों को प्रदेश सरकार की ओर से बनाए जा रहे परिवार पहचान पत्रों में मुखिया और सदस्यों को जाति की वैरिफिकेशन करने के लिए हिदायतें जारी करते हुए नंबरदारों को कहा गया है, कि वो विशेष तौर पर परिवार के पहचान पत्रों में जाति की वैरिफिकेशन करें. ताकि जाति का असली पता लग सके. पत्र में साफ तौर पर नंबरदारों को चेतावनी देते हुए कहा गया है, कि बिना किसी सूचना के नंबरदार गांव से बाहर न जाएं. अगर नंबरदार को विशेष परिस्थितियों में गांव से बाहर जाना पड़े, तो उसके लिए उनको प्रशासन की अनुमति जरूरी है.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

नायब तहसीलदार जयवीर रंगा ने जानकारी दी है कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार उनके कार्यालय की ओर से थानेसर तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी नंबरदारों को परिवार पहचान पत्रों की सूचना भेज दी गई है. नंबरदारों को कहा गया है, कि प्राथमिकता के आधार पर परिवार पहचान पत्रों में जाति की वैरिफिकेशन कर इन सूचियों को वापस प्रशासन को लौटाना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit