मंत्री विज की ऑक्सीजन की पाइप कार के टायर में फंसी, सुरक्षाकर्मियों व अधिकारियो के हाथ पैर फूले

चंडीगढ़ । कोरोना  को  हराने पर अनिल विज को  मेदांता हॉस्पिटल से छुट्टी मिली थी. जिसके बाद वह घर पर आराम कर रहे थे. बता दे कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मंत्री अनिल विज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. मंगलवार को वे सुभाष पार्क में चल रहे कार्य का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे.

ANIL VIJ

पार्क  कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री अनिल विज

वे पैदल चल रहे थे और उनकी गाड़ी में ऑक्सीजन सिलेंडर रखा था. वो कुछ दूर चले ही थे, ऑक्सीजन सपोर्ट की पाइप उनकी कार के टायर में फस गई. इससे मंत्री को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों व एसडीएम सचिन गुप्ता ने पाइप को ठीक किया. जब पैदल चलने पर मंत्री को कुछ दिक्कतें आई तो कार में बैठकर उन्होंने पूरे पार्क का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

अनिल विज ने कहा कि डॉक्टरों ने मुझे आराम करने की सलाह दी है. लेकिन मेरा काफी मन था कि मैं इन पार्कों के निरीक्षण का कार्य देखूं. इसलिए वे इन पार्कों का निरीक्षण कार्य देखने के लिए पहुँचे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit