चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार (Manohar Govt) ने आंगनबाड़ी वर्कर्स को बड़ी सौगात दी है. प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के वेतनमान में बढ़ोतरी का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सूबे में अब 10 साल से अधिक अनुभव वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 12,661 रुपए की जगह 14 हजार रूपए प्रति महीना सैलरी मिलेगी यानि सैलरी में 1,339 रूपए की बढ़ोतरी का तोहफा दिया गया है.
वही, 10 साल से कम अनुभवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 11,401 रूपए की बजाय अब साढ़े 12 हजार रूपए सैलरी मिलेगी यानि 1,099 रूपए की बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि हरियाणा में 23,486 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 489 मिनी आंगनबाड़ी वर्कर्स और 21,732 आंगनबाड़ी हेल्पर कार्यरत हैं.
1 दिसंबर 2023 से मिलेगा बढ़ा मानदेय
मनोहर सरकार ने आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में भी 719 रूपए की बढ़ोतरी की है. अब इन्हें 6,781 रूपए की बजाय साढ़े 7 हजार रूपए मानदेय दिया जाएगा. मानदेय में बढ़ोतरी 1 दिसंबर 2023 से लागू होगी. 18 नवंबर को सीएम मनोहर लाल द्वारा मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद वित्त विभाग ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है और अब यह आदेश लागू हो गए हैं.
काटा हुआ मानदेय भी मिलेगा वापस
प्रदेश सरकार ने 2021- 22 के दौरान हड़ताल पर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का काटा गया मानदेय वापस लौटाने का फैसला लिया है. इसके आदेश मुख्यालय की ओर से जारी कर दिए गए हैं. इस आदेश के बाद हड़ताल के दौरान की अवधि 29 सितंबर 2021 से पूर्व हड़ताल पर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के मानदेय में से 100 रूपए प्रति महीना की कटौती और 29 दिसंबर 2021 से अप्रैल 2022 तक हड़ताल पर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के मानदेय में से 200 रूपए प्रति महीना की कटौती की जाएगी और बकाया मानदेय वापस किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!