चंडीगढ़ | अब अंबाला, हिसार और करनाल जैसे पुराने रेंज के पुलिसकर्मियों को जल्द ही गुरुग्राम और फरीदाबाद के पुलिसकर्मियों के बराबर पदोन्नति मिलेगी क्योंकि पुलिस कर्मियों में असमानता को खत्म करने के लिए लगभग 4,560 नए पद सृजित किए जाएंगे. इन पदों के सृजित होने से पदोन्नति की विषमता समाप्त हो जाएगी. ये बातें हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कही है.
उन्होंने कहा कि अंबाला, हिसार और करनाल जैसे पुराने रेंज के पुलिस कर्मी प्रमोशन में काफी पीछे रह गए जबकि गुरुग्राम और फरीदाबाद में उनसे जुड़े कर्मी हवलदार से इंस्पेक्टर बन गए लेकिन वो हवलदार ही रह गए. उन्होंने कहा कि इन पुलिस कर्मियों की यह बहुत पुरानी मांग थी कि उन्हें भी पदोन्नत पुलिसकर्मियों के बराबर लाया जाए. इसके चलते करीब 4,560 नए पद सृजित किए गए हैं. अब यह मामला वित्त विभाग में चला गया है वहां से मंजूरी मिलते ही ऐसे सभी कर्मी रेंज के बाकी कर्मियों के बराबर आ जाएंगे.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में बढ़ते कैंसर के मरीजों को देखते हुए एक अध्ययन करवाया जाएगा कि किस कारण से इसके मरीज बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अध्ययन को PGIMER, #चंडीगढ़ से करवाने के लिए जल्द ही एक पत्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिखा जाएगा।
— DPR Haryana (@DiprHaryana) February 14, 2023
एसएलवी आजादी-2 के लॉन्च के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है. इस मौके पर श्रीहरिकोटा में देश के अन्य हिस्सों से बेटियों को बुलाया गया जबकि अंबाला के पीकेआर स्कूल की लड़कियों को भी बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए प्रोग्रामिंग किट भी दी है. साथ ही, उन्होंने कहा कि एसएलवी में लगे चिप में उनका भी कहीं न कहीं योगदान है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हमेशा से नारा रहा है कि बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ.
डायल 112 के बारे में दी विस्तृत जानकारी
डायल 112 के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि डायल 112 हमारी बहुत महत्वाकांक्षी योजना है और इसके संचालन से अपराध पर काफी हद तक नियंत्रण पाया गया है. उन्होंने कहा कि डायल 112 का औसत रिस्पांस टाइम 8 मिनट है, यानी हमारे वाहन 8 मिनट में मौके पर पहुंच जाते हैं. साथ ही, राज्य में पर्यावरण भी बेहतर हो रहा है और जब राज्य में पर्यावरण बेहतर होता है तो नए व्यवसाय शुरू होते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!