चंडीगढ़ | हरियाणा में 22 और 25 नवंबर को 4 जिलों में अवकाश रहेगा. फरीदाबाद, पलवल, फतेहाबाद और हिसार जिलों में 22 नवंबर और 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. हरियाणा सरकार ने इन जिलों में होने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के चुनाव को देखते हुए यह फैसला लिया है. इन जिलों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले राज्य सरकार के कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों आदि में सार्वजनिक अवकाश मनाया जाएगा. इन कार्यालयों और संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में मुख्य सचिव की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. पंचायती राज संस्थाओं के क्षेत्रों में स्थित कारखानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों आदि में 22 नवम्बर एवं 25 नवम्बर 2022 को सार्वजनिक अवकाश भी रहेगा, जिससे इन संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारी भी मतदान कर सकेंगे.
तीसरे चरण में 22 लाख 8 हजार 849 मतदाता
हरियाणा पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के 4 जिलों में कुल 22 लाख 08 हजार 849 मतदाता हैं. इनमें 11 लाख 85 हजार 450 पुरुष, 10 लाख 23 हजार 341 महिलाएं और 58 अन्य शामिल हैं. इन 4 जिलों में कुल 2,655 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 615 संवेदनशील और 781 संवेदनशील हैं. तीसरे और अंतिम चरण के 4 जिलों में कुल 25 प्रखंड हैं. इनमें से 929 सरपंच, 10,362 पंच, 559 पंचायत समिति सदस्य और 78 जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव होंगे.
नौ जिलों में बुधवार को डाले गए वोट
हरियाणा में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को नौ जिलों में प्रखंड समिति और जिला परिषद के सदस्यों के लिए वोट डाले गए. 70.3 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पहले चरण की तुलना में 0.7 प्रतिशत कम था. राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने दावा किया है कि चुनाव शांतिपूर्ण रहा है. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. कुछ जगहों पर ईवीएम खराब हो गई थी लेकिन चुनाव प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों ने तुरंत उन ईवीएम को बदल दिया और वोटिंग पूरी कर दी.
मतदान कर्मियों ने ईवीएम जमा करा दी है. वोटरों के वोट EVM में बंद हैं. अब प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के तीनों चरणों का मतदान संपन्न होने के बाद 27 नवंबर को जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के परिणाम घोषित किये जायेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!