चंडीगढ़ | हरियाणा में बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सीएम खट्टर ने आज कार्यकाल के दौरान होने वाले कार्यों को लेकर जानकारी साझा की है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 25 दिसंबर 2014 को सुशासन दिवस मनाया गया. उसी दिन सीएम विंडो की भी घोषणा की गई. इस विंडो पर अब तक 13 लाख शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं, लाखों शिकायतों का अब तक समाधान भी किया जा चुका है.
9 साल में दी 1 लाख 14 हजार नौकरियां
सीएम मनोहर लाल ने दावा किया है कि उन्होंने अपने 9 साल के कार्यकाल में 114210 नौकरियां दी हैं. बता दे 41217 नौकरियाँ प्रक्रिया में हैं. आगे कहा कि 1999 से 2005 तक पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने सिर्फ 15125 नौकरियां दीं थी और 2005 से 2014 तक पूर्व सीएम हुड्डा ने 86067 नौकरियां दीं थी.
85 हजार करोड़ रुपए ऑनलाइन किए ट्रांसफर
सरकारी विभागों में तकनीक का बेहतरीन उपयोग राज्य सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है. इसके प्रयोग से न केवल भ्रष्टाचार पर लगाम लगी बल्कि विकास के नए रास्ते भी खुले. यह तकनीक का ही परिणाम है कि राज्य सरकार ने बिचौलियों को खत्म कर किसानों के खातों में उनकी फसल का लगभग 85 हजार करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किया है.
कन्या भ्रूण हत्या का दाग धुला
राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान का असर यह है कि लिंगानुपात 2014 में 871 से बढ़कर 932 हो गया है. महिलाओं के खिलाफ अपराधों को नियंत्रित करने के लिए 16 फास्ट ट्रैक अदालतें स्थापित की गई हैं. 12 साल तक की बच्चियों से रेप के मामले में मौत की सजा का प्रावधान है.
सीएम खट्टर ने कही ये बातें
सीएम खट्टर ने कहा कि 2014 में जब हमने प्रदेश की सत्ता संभाली तो हरियाणा की हालत बहुत खराब थी. सरकार ने इन चुनौतियों को एक साथ लेकर अपना काम शुरू किया. उस समय विपक्ष के लोग सरकार के बारे में सोच रहे थे कि सरकार अब जाये- तब जाये, लेकिन उन सब बातों से आगे बढ़ते हुए सरकार ने अपने 9 साल पूरे कर लिये है. मेरे पास 40 वर्षों का सेवा अनुभव है. पहले 5 वर्षों में कुछ चुनौतियाँ थीं, लेकिन जनता के सहयोग से उन चुनौतियों का सामना किया गया. यही वजह रही कि 2019 में वोट प्रतिशत 3 फीसदी बढ़ गया. अब भी सरकार हमारी ही बनेगी क्योकि लोग बीजेपी को चाहते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!