हरियाणा में बेरोजगार युवा आंदोलन की राह पर, HSSC और HPSC को जमकर घेरा

चंडीगढ़ | हरियाणा में लंबे समय से सरकारी भर्तियां बीच अधर लटक रही है. उम्मीदवार भी लगातार विवादों से घिरी भर्तियों के कारण परेशान हो चुके हैं. ऐसे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं ने आंदोलन की राह अपना ली है. भर्ती नहीं होने तथा भर्तियों में देरी होने या फिर विज्ञापन वापस लेने के चलते सभी युवा, HSSC, HPSC और सरकार के विरोध में होते दिख रहे हैं. ऐसा ही कुछ पीजीटी अभ्यर्थियों के साथ हो रहा है. 2019 में निकली है भर्ती आज तक ऐसे ही अटक रही है.

Berojgari Student Andolan

HPSC को दी चेतावनी

पीजीटी अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कैंपेन चला कर मांग की कि भर्ती में ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर लिया जाए. वहीं, हिसार में इकट्ठा होकर सरकार और एचपीएससी को वार्निंग भी दी. जैसा कि आप सभी जानते हैं ग्रुप सी की मुख्य परीक्षा के लिए आयोग सिर्फ चार गुना उम्मीदवारों को ही बुलाएगा मगर सभी अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि सभी सीइटी पास उम्मीदवारों को परीक्षा देने का मौका मिले.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

करनाल में भी की नारेबाजी

इसी के चलते करनाल जिले में हजारों अभ्यर्थी इकट्ठा हुए और उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सरकारी भर्तियों में हो रही देरी के कारण युवा सरकार के लिए विरोधी माहौल तैयार कर रहे हैं. आयोग की तरफ से वीरवार को सीईटी मुख्य परीक्षा के 13 ग्रुपों की चार गुना उम्मीदवारों की सूची जारी की जानी थी और पीजीटी के आर्थिक सामाजिक मानदंड अंक वापस करने के लिए पोर्टल जारी किया जाना था लेकिन आयोग इनमें से कुछ भी नहीं कर पाया.

जारी नहीं हो पाई 4 गुना उम्मीदवारों की लिस्ट

ज़ब आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी से पूछा गया कि आपने ग्रुप सी पदों के लिए चार गुना की सूची 15 जून को जारी करने की बात कही थी लेकिन वह 16 जून को भी जारी नहीं हुई. इस पर अध्यक्ष ने कहा कि जिन पदों के लिए उम्मीदवारों की संख्या चार गुना या इससे कम है, उनकी सूची जारी करने की जरूरत ही नहीं है. उनका तो एक लाइन का नोटिस जारी किया जाएगा कि वे सभी परीक्षा के लिए योग्य हैं और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज; पढ़ें आज की ताजा वेदर रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि डार्क रूम अटेंडेंट जैसे तीन पदों के लिए उम्मीदवार अधिक है इसलिए उन उम्मीदवारों को मैसेज जाएगा कि वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. सार्वजनिक नोटिस से कट ऑफ की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि डार्क रूम अटेंडेंट जैसे पदों के लिए जब उम्मीदवारों की योग्यता जांची  गई तो कुछ उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता कुछ और मिली. अध्यक्ष का कहना है कि चेकिंग के कारण 4 गुना की कटऑफ जारी नहीं हो पाई.

हिसार में शुक्रवार को हरियाणा की पीजीटी अभ्यर्थियों की कार्यकारिणी के मुख्य सदस्यों की बैठक हुई. मीटिंग में जसवंत सिंह हिसार, किरन यमुनानगर, रवि सिरसा, परवीन करनाल, पवन रोहतक, प्रदीप महेन्द्र गढ़, अनिल जींद, राजेश फतेहाबाद, सुनील भिवानी, मनोज कैथल और अन्य मौजूद रहे. इस बैठक में अभ्यर्थियों ने पीजीटी भर्ती के पैटर्न पर यह चेतावनी दी

  • यदि एचपीएससी पुनः वही एग्जाम पैटर्न लाती है, जिन्हें उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी तो पुनः उम्मीदवार हाईकोर्ट जायेंगे.
  • प्रत्येक जगह मुख्यमंत्री के जन संवाद का सांकेतिक विरोध किया जाएगा.
  • प्रत्येक जिला स्तर पर ज्ञापन सौंपें जायेंगे.
  • एचपीएससी चेयरमैन का भी जगह विरोध होगा.
  • एचपीएससी की मनमानी को उजागर करेंगे.
  • मुख्यमंत्री और चेयरमैन का पुतला फूंका जाएगा.
  • एचपीएससी के सामने प्रदर्शन होगा.
यह भी पढ़े -  पदोन्नत TGT को पोस्टिंग देने पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

HSSC अध्यक्ष से जब टीजीटी की फाइनल आंसर की के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फाइनल आंसर की बिल्कुल तैयार है. हमने सभी कैटेगरी के उत्तर में जो आपत्तियां जताई गई थी उन पर फैसला ले लिया है. अध्यक्ष का कहना है कि टीजीटी की फाइनल आंसर की रिजल्ट के साथ ही जारी की जाएगी यानी की चयन सूची के साथ ही फाइनल आंसर की आएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit