हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त, यहाँ पढ़े क्या रहा ख़ास

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र समाप्त हो गया है. अंतिम दिन हंगामेदार रहा. दूसरे दिन भी कांग्रेस ने सदन से वाकआउट किया. कांग्रेस आज भी प्रदेश के मुद्दों को लेकर सदन में हंगामा करती रही. सीएम मनोहर लाल ने सभी कैबिनेट मंत्रियों को भी रणनीति के तहत पूरी तैयारी के साथ आने का निर्देश दिया था. सदन में क्या-क्या हुआ यहां देखिए अपडेट

Haryana CM in Vidhansabha Sadan

किसी राजनीतिक दल का सदस्य नहीं होना चाहिए HSGPC: गोगी (शाम 5.28)

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन भी एचएसजीपीसी का मुद्दा उठा. विधायक राम कुमार गौतम ने कहा कि आरएसएस हिंदू और सिख में फर्क नहीं करता. एसजीपीसी कमेटी में भी हिंदू हैं. सिख और हिंदू बिल्कुल अलग नहीं हैं. कांग्रेस विधायक गोगी ने कहा कि यह झगड़ा हिंदू सिखों का बिल्कुल नहीं है. सवाल आरएसएस की विचारधारा का है. यह सिखों की भावनाओं और आस्था का है. इस समिति में राजनीतिक दल का सदस्य सदस्य नहीं होना चाहिए।जो हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के खिलाफ थे, वे सदस्य नहीं बनें. हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव कराया जाए.

इसका जवाब देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारी सरकार सिखों के धार्मिक स्थलों के प्रबंधन में दखल नहीं देना चाहती है. हमने जस्टिस भल्ला को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है. चुनाव की सारी कार्रवाई चुनाव आयुक्त को करनी है. अगर हम यहां इस बारे में चर्चा करें तो हम जस्टिस भल्ला पर सवालिया निशान लगा रहे हैं.

अनिल विज ने कहा कि एसजीपीसी से आए लोगों ने पहले एसजीपीसी से इस्तीफा दिया और फिर वहां आ गए. हम भी चाहते हैं कि चुनाव प्रक्रिया जल्द हो. हमने समिति में उन्हीं लोगों को रखा है जिन्होंने इन कार्यों में सक्रियता दिखाई है. हम यह काम साफ मन से कर रहे हैैं. कमेटी गलत है या सही. इस मामले में सिख समुदाय खुद फैसला करेगा.

गन्ना रेट तय करने के लिए बनेगी कमेटी (5:21 शाम)

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में घोषणा करते हुए कहा कि गन्ने के रेट के लिए कमेटी बनेगी. यह कमेटी 15 दिन में रिपोर्ट देगी. समिति की रिपोर्ट के आधार पर गन्ना दर पर निर्णय लिया जायेगा. समिति में कृषि मंत्री समेत कृषि विशेषज्ञ शामिल होंगे.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

ये अंधी-बहरी सरकार: भूपेंद्र सिंह (दोपहर 3:26)

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमारी सरकार में गन्ने के दाम 165 फीसदी बढ़े हैं. भाजपा सरकार के तहत प्रति वर्ष 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. चीनी मिल के किसान काफी परेशान हैं. खाद की कमी है. किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है. कौशल रोजगार निगम भी ठेकेदारी को बढ़ावा दे रहा है. सरकार खुद ठेका कर रही है. विपक्ष ने सारे मुद्दे उठाए हैं, यह अंधी बहरी सरकार है.

अभय चौटाला ने किया सदन से वॉकआउट (दोपहर 3:24)

विधायक अभय चौटाला ने शराब घोटाले पर सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा था. स्पीकर ने इस पर चर्चा से इनकार करते हुए कहा कि मामला कोर्ट में है. इसलिए इस पर चर्चा नहीं की जा सकती है. इसके बाद अभय चौटाला ने कहा कि शराब घोटाले का मामला कोर्ट में पहले से ही पता था. क्या तुम तब यह सब सो रहे थे. जब सवाल स्वीकार किया गया तो आपने क्यों नहीं बताया. आप इस मामले में चर्चा से क्यों भाग रहे हैं.

विपक्ष को दिखावे की बीमारी : सीएम ( दोपहर 3.21)

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर बात नहीं हो रही है विपक्ष सिर्फ दिखावे से तंग आ गया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की स्पीकर से बहस भी हुई. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पहले भी कई मुद्दों पर चर्चा नहीं होने दी जाती थी. गन्ने के दाम पर न तो चर्चा हुई और न ही जलजमाव पर कोई प्रतिक्रिया.

विधायक नीरज शर्मा ने पेगासस का मुद्दा उठाया (दोपहर 2.46)

वहीं कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा द्वारा उठाए गए पेगासस मामले को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वह विधायक नीरज शर्मा से बात करेंगे कि क्या उनके पास ऐसे तथ्य हैं जिनके आधार पर उनकी ओर से यह मुद्दा उठाया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार ने मांगी ग्रुप D के खाली पदों की जानकारी, सभी विभागाध्यक्षों को लिखा गया पत्र

हुड्डा ने सरकार को घेरा (दोपहर 2.45)

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा शीतकालीन सत्र की अब तक की कार्यवाही से नाखुश नजर आए. हुड्डा ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सदन में कई मुद्दे उठाए गए लेकिन सरकार उनमें से किसी का भी ठीक से जवाब नहीं दे पाई. पीपीपी और संपत्ति पहचान पत्र समेत कई ऐसे मुद्दे हैं जिससे लोग परेशान हैं.

नैना चौटाला ने स्कूलों को अपग्रेड करने की मांग की ( दोपहर 2.44)

नैना चौटाला ने स्कूलों को अपग्रेड करने की मांग उठाई है. नैना चौटाला ने कहा कि 25 किसानों के नलकूप का आवेदन अभी बाकी है. इसके साथ ही सरकार को छात्राओं के लिए बसों की व्यवस्था करनी चाहिए. वहीं विधायक किरण चौधरी ने सरकार से यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की है.

रेवाड़ी विधायक ने सड़क निर्माण से जुड़ा मुद्दा उठाया (दोपहर 2:16 बजे)

रेवाड़ी विधायक राव चिरंजीव ने राजकीय महाविद्यालय के लिए सड़क निर्माण की जानकारी से संबंधित प्रश्न पूछा. चिरंजीव ने कहा कि सड़क निर्माण की घोषणा 9 साल पहले की गई थी लेकिन अब तक पूरी नहीं हो पाई है. इसके जवाब में शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा उनकी जानकारी में है. जमीन विभाग के नाम होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा.

भव्य बिश्नोई ने फसल काटने और फसल के मुआवजे का मुद्दा उठाया ( दोपहर 2.15)

आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई ने सदन में अपने हल्केपन में बिजली कटौती की समस्या को उठाया. साथ ही उन्होंने किसानों को उनकी फसल का मुआवजा जल्द देने की मांग भी उठाई. भव्य बिश्नोई ने कहा कि किसानों को मुआवजा मिलने में दिक्कत हो रही है.

प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल शुरू होता है (दोपहर 12:34 बजे)

प्रश्नकाल समाप्त हो गया है. अब जीरो आवर शुरू हो गया है. शून्यकाल में 15 विधायकों ने अपने सवाल रखे हैं. सभी विधायकों को बोलने के लिए 4-4 मिनट का समय मिलेगा.

भव्य बिश्नोई ने पेयजल की किल्लत को लेकर किया (दोपहर 12.33)

आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई ने पेयजल की किल्लत पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि मेरे फेफड़ों में पीने के पानी की कमी हो गई है. चंदन नगर में पेयजल की किल्लत और आदमपुर में दूषित पानी की समस्या है. कई गांवों में पेयजल की पाइप लाइन बिछाई जाए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

अभय चौटाला ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया  (दोपहर 12.1)

ऐलनाबाद विधायक अभय चौटाला ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया है. इसके अलावा एक और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया गया है. कुछ जिलों के शराब गोदामों में स्टॉक की कमी के मुद्दे पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा तीन अहम विधेयक भी रखे जाएंगे.

नैना चौटाला ने शिक्षा मंत्री के आंकड़ों को बताया गलत (दोपहर 12 बजे)

नैना चौटाला ने कहा कि उन्हें अपनी सरकार होने के बावजूद शिक्षकों की कमी की बात करने में शर्म आती है. शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के जवाब को गलत बताते हुए नैना चौटाला ने कहा कि आपको शिक्षकों के गलत नंबर दिए गए हैं. स्पीकर ने कहा कि अगर रिपोर्ट सही नहीं है तो यह सदन के साथ मजाक है.

नैना चौटाला ने शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाया (दोपहर 11.53)

जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने स्कूल में शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि हंसावद कलां स्कूल में शिक्षकों की कमी है. इसके जवाब में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि स्कूलों में सरप्लस शिक्षक हैं. शिक्षकों की कमी की जानकारी लेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हेड मास्टर्स के पद प्रमोशन से भरे जाएंगे.

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन (दोपहर 11.49)

प्रश्नकाल के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोसली में फ्लाईओवर का पुनर्निर्माण किया जाएगा और इसकी लागत करीब 12 करोड़ रुपये आएगी. साल 2012 में इस ब्रिज को बनाने वाली कंपनी ने इस पर से रोक लगा दी है. टेंडर प्रक्रिया पूरी कर इसी वित्तीय वर्ष में निर्माण कार्य शुरू करने का प्रयास किया जाएगा. कोसली में बायपास के लिए दो विकल्पों पर विचार किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit