चंडीगढ़ | डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की बेटी हनीप्रीत एक बार फिर सुर्खियों में है. दावा किया जा रहा है कि उन्हें डेरा का अध्यक्ष बनाया गया है. ट्रस्ट के 13 सदस्यों की नई सूची के लिए भी दावा किया जा रहा है. वहीं, डेरा प्रवक्ता जितेंद्र खुराना एडवोकेट ने इन दावों का जोरदार खंडन किया है. उनका कहना है कि डेरा की कार्यपालिका, जो डेरा का सारा काम देखती है उसके अध्यक्ष डॉ. पी.आर. नैन हैं. डेरा प्रवक्ता ने बताया कि हनीप्रीत इंसान वर्ष 2011 में डेरा सच्चा सौदा की ट्रस्टी हैं. वर्ष 2016 में उन्हें न्यासी मंडल द्वारा न्यासी मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
डेरा अनुयायियों के एक वर्ग का दावा
डेरा अनुयायियों के एक वर्ग ने दावा किया कि हनीप्रीत को गुप्त रूप से डेरा का उपाध्यक्ष और डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन का अध्यक्ष बनाया गया है. उक्त धड़े का दावा है कि हनीप्रीत को डेरे का उत्तराधिकारी बनाया जा रहा है. उक्त गुट द्वारा कागजात भी वायरल किए गए हैं जिनमें डॉ पीआर नैन को अध्यक्ष के रूप में नहीं दिखाया गया है. यहां यह भी उल्लेखनीय है कि डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने जेल से भेजे नौवें पत्र में डेरा सच्चा सौदा ट्रस्ट का अध्यक्ष घोषित किया था. इससे पहले डेरा के अध्यक्ष विपश्यना इंसान थे.
हनीप्रीत के नाम की जांच शुरू
डेरा प्रमुख गुरमीत की फैमिली आईडी में उनके परिवार वालों की जगह हनीप्रीत का नाम शामिल है. इस फैमिली आईडी में डेरा प्रमुख की पत्नी हरजीत कौर और मां नसीब कौर का भी नाम नहीं है. डेरा प्रमुख ने खुद को शाह सतनाम महाराज का शिष्य बताया है और हनीप्रीत को अपनी आध्यात्मिक बेटी और मुख्य शिष्य बताया है. डेरा प्रमुख के परिजनों ने इस पारिवारिक आईडी की जांच की शिकायत की है, जिसके बाद एसडीएम जांच कर रहे हैं.
दिवाली से पहले पैरोल पर आ सकते हैं डेरा प्रमुख
हरियाणा में पंचायत चुनाव और आदमपुर विधानसभा उपचुनाव हैं. इन चुनावों के साथ ही डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह के एक बार फिर जेल से बाहर आने की चर्चा तेज हो गई है. राज्य के जेल मंत्री रंजीत सिंह ने भी स्वीकार किया है कि डेरा प्रमुख के रिश्तेदारों ने पैरोल के लिए याचिका दायर की है. डेरा समर्थकों के बीच चर्चा है कि दीवाली से 40 दिन पहले डेरा प्रमुख पैरोल पर आ सकता है. ऐसी भी संभावना है कि डेरा प्रमुख सिरसा डेरा में आ सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!