चंडीगढ़ | हरियाणा में डीएपी खाद की कमी से जूझ रहे किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि सूबे की नायब सैनी सरकार (Haryana Govt) को केंद्र की मोदी सरकार ने 1.10 लाख मैट्रिक टन खाद उपलब्ध कराना तय किया है. इसमें से 40 हजार मीट्रिक टन डीएपी खाद पोर्ट से हरियाणा के लिए रवाना कर दिया गया है.
7 नवंबर को पहुंचेगा हरियाणा
पहले चरण में 40 हजार मीट्रिक डीएपी खाद की पहली खेप 7 नवंबर को हरियाणा पहुंचेगी, जबकि बाकी 70 हजार मीट्रिक टन डीएपी खाद की दूसरी खेप 17 नवंबर तक हरियाणा को मिल जाएगी.
गेहूं की फसल के लिए जरूरी
हरियाणा में इन दिनों खरीफ फसलों का सीजन समाप्ति की ओर है और रबी फसलों की बिजाई का समय शुरू हो चुका है. रबी फसलों में प्रमुख गेहूं बिजाई के समय डीएपी खाद की उपलब्धता बेहद जरूरी है, लेकिन इन दिनों यहां डीएपी खाद की जबरदस्त किल्लत देखने को मिल रही है. किसान मंडियों में डीएपी खाद लेने पहुंच रहे हैं, लेकिन ज्यादातर किसानों को खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है.
किसानों का कहना है कि बिना डीएपी खाद के गेहूं बिजाई करना बहुत मुश्किल है. इस समय किसानों के लिए यह खाद बहुत जरूरी है. कुछ दुकानों पर डीएपी खाद उपलब्ध है तो घंटों लाइनों में खड़े होकर थोड़ा- बहुत खाद मिल रहा है. कुछ दुकानों पर डीएपी खाद के साथ अन्य कीटनाशक दवा जबरदस्ती दी जा रही है, जिससे किसानों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!