मेरी फसल- मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण के लिए मिलेगा एक और अवसर, जानें विस्तार से यहां

चंडीगढ़ | सरकार ने मेरी फसल- मेरा ब्यौरा पोर्टल दोबारा खोलने का निर्णय लिया है. जिन किसानों ने किसी वजह से पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण नही कराया है ऐसे किसान पोर्टल खुलते ही अपनी फसल का पंजीकरण अवश्य कराएं. जिससे उन्हें फसल बेचने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े.

Fasal Katai Kisan

झज्जर के डीसी ने कहा कि मेरी फ़सल- मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कराने उपरांत ही किसान कृषि संबंधित अनुदान योजनाओं का लाभ ले सकता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी किसानों को हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण पंजीकरण करवाना अनिवार्य है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

खेत में कोई फसल नहीं का भी पंजीकरण जरूरी

डीसी ने कहा कि किसानों को चाहिए यदि वह अपने खेत को खाली छोड़ रहे है तब भी ‘‘कोई फसल नही‘‘ का पंजीकरण करवा लें. जिससे कोई और उनकी जमीन का पंजीकरण करवाकर लाभ न ले सके. डीसी ने बताया कि जिन किसानों ने अपनी कृषि भूमि का इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अभी तक नहीं कराया है, ऐसे किसान आज या कल पोर्टल खुलते ही अपनी फसल का, फसल नहीं कृषि भूमि का पंजीकरण अवश्य कर लें.

किसान इसके साथ ही पोर्टल पर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, भावान्तर भरपाई योजना व मौसम की वजह से फसलों को होने वाले नुकसान के लिए भी इसी पोर्टल पर ई-क्षती का रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

फसल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में तेजी लाए किसान

दूसरी ओर, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के तकनीकी अधिकारी डा ईश्वर सिंह जाखड़ ने बताया कि जिला मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल एक बार फिर खुलने जा रहा है. ऐसे किसान जिन्होंने अभी तक अपनी फसल का पंजीकरण नहीं कराया है, वे सभी किसान स्वयं अपने स्मार्ट फोन से या अटल सेवा केन्द्र पर जाकर फसल का पंजीकरण करवा सकते हैं. यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आए तो संबंधित कृषि विकास अधिकारी से संपर्क करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit