चंडीगढ़ | हरियाणा के लोगों को परिवहन सेवा पोर्टल जल्द ही राहत देने वाला है. इस पोर्टल के माध्यम से अब आवेदक लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन टेस्ट भी दे सकेंगे. फिलहाल, लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए ई- दिशा केंद्र पर जाकर ऑफलाइन टेस्ट देना देना पड़ता है लेकिन इससे लोगों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है.
किए जा रहे OTP जेनरेशन समेत अन्य टेक्नीकल कार्य
मिली जानकारी के मुताबिक, ऑनलाइन टेस्ट की सुविधा देने के लिए पर परिवहन सेवा पोर्टल पर अपडेशन का काम किया जा रहा है. ई- दिशा स्टाफ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पोर्टल पर अपडेशन का करीब 90 प्रतिशत किया जा चुका है. ओटीपी जेनरेशन समेत कई अन्य तकनीकी कार्य भी किए जा रहे हैं. लिपिकों (क्लर्क) की हड़ताल के कारण यह कार्य भी प्रभावित हो रहा है पोर्टल अपडेशन पूरा होने के बाद पोर्टल पर ऑनलाइन टेस्ट देने की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी. सुविधा का लाभ उठाने के लिए लोगों को ई- दिशा कार्यालय की औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी.
ऑनलाइन अपलोड करने होंगे दस्तावेज
इसके लिए सभी अनिवार्य दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे. फीस भी ऑनलाइन जमा की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ई- दिशा केंद्र द्वारा आवेदन की जांच की जाएगी. सभी औपचारिकताएं सही पाए जाने पर आगामी प्रक्रिया के लिए मंजूरी दे दी जाएगी. यदि कोई खामी होगी तो आपत्ति लगाकर ऑनलाइन प्रक्रिया वहीं रोक दी जाएगी. इसके अलावा, अन्य कई प्रकार के प्रकरणों से गुजरना पड़ेगा.
ऑनलाइन कर सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस
ड्राइविंग लाइसेंस में घर का पता बदलने, नाम में सुधार कराने और लाइसेंस रिन्यू कराने की सुविधा भी ऑनलाइन माध्यम में अब उपलब्ध कराई जाएगी. अब ये सभी काम आवेदक अपने घर बैठे ही कर सकेगे. आवेदक परिवर्तन सेवा पोर्टल के सारथी विकल्प पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ई- दिशा कार्यालय के दिशानिर्देशों के अनुसार, आवेदक को सभी अनिवार्य दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने होंगे.
पोर्टल ऑन करने पर होगा ओटीपी जनरेट
आप को सबसे पहले सारथी विकल्प पर जाना होगा. इसके बाद, आधार नंबर डालकर आधार से लिंक मोबाइल पर ओटीपी मंगाना होगा. ओटीपी को पोर्टल पर डालने के बाद लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आधार और मोबाइल नंबर लिंक होने के बाद लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
क्या बोले अधिकारी…
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑफलाइन टेस्ट लिए जा रहे हैं. ऑनलाइन टेस्ट की सुविधा अभी पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है. लाइसेंस के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा. ई- दिशा केंद्र में रिकार्ड दर्ज हो रहा है- मोहित महराना, एसडीएम