हरियाणा: स्कूलों में टैबलेट वितरित करने के लिए आदेश हुए जारी, 3 मई तक विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाए जाएंगे टैबलेट

पानीपत | हरियाणा में सरकारी स्कूलों में आई अधिगम के तहत दसवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को टैबलेट उपलब्ध करवाए जाते हैं. पिछले सेशन में जो विद्यार्थी इन कक्षाओं में थे उनसे टैबलेट ले लिए गए थे और अब ई- अधिगम के तहत 10वीं से 12वीं कक्षा को दिए गए सभी टैबलेट स्कूलों में वापस विद्यार्थियों को दिए जाने हैं. अब विभाग ने सभी टैबलेट 26 अप्रैल तक रिसेट करने के आदेश जारी कर दिए है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

Haryana Tablet Yojana Student

सभी छात्रों को 3 मई तक वितरित किए जाएंगे टैबलेट

रिसेट होने के बाद सभी छात्रों को तीन मई तक टैबलेट मुहैया करवाने होंगे. 3 मई तक ही अवसर मॉड्यूल पर 100 प्रतिशत अपडेट सुनिश्चित करनी अनिवार्य होगी. वहीं, छात्रों को पीएएल सॉफ्टवेयर का लगातार इस्तेमाल के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं. विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को ई- अधिगम कार्यक्रम के अंतर्गत टैबलेट वितरण एवं सिम की मांग के बारे में निर्देश जारी किए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

लगभग 16000 विद्यार्थियों को बांटे जा चुके हैं टैबलेट

जारी एसओपी के मुताबिक, नवीन शैक्षणिक सत्र 2024- 25 के कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को टैबलेट दिया जाना है. ऐसे में अपने अधिकार क्षेत्र के तहत सभी सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक और उच्च विद्यालयों को निर्देशित करने के लिए कहा गया है. शिक्षा अधिकारियों के मुताबिक, जिले में 10वीं से 12वीं के लगभग 16 हजार विद्यार्थियों को टैबलेट बाँटे जा चुके हैं. पानीपत ई- अधिगम नोडल अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र दत्त ने कहा कि विभाग ने टैबलेट बांटने के लिए आदेश जारी किए हैं. 26 अप्रैल तक सभी टैबलेट को रिसेट किया जाएगा. 3 मई तक सभी विद्यार्थियों को टैबलेट उपलब्ध करवाए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit