चंडीगढ़ । हरियाणा को कुपोषण और एनीमिया मुक्त करने के लिए अभियान शुरू किया गया है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को आयोजित राज्य पर यह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसका आगाज करते हुए 30 मॉडल क्रेच और मोबाइल क्रेच की भी शुरुआत की. इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को और भी पुख्ता बनाने के लिए 9478913181 व्हाट्सएप नंबर शुरू किया गया. इस नंबर पर महिलाएं आपात स्तिथि में व्हाट्सएप पर मैसेज कर सकते हैं.
महिलाओं को किया गया मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित
हरियाणा निवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले 38 महिलाओं को भी सम्मानित किया गया. साथ ही हरि हर योजना शुरू करने की घोषणा भी की गई. इसके तहत अनाथ बच्चों के अभिभावक अथवा संरक्षक की भूमिका सरकार निभाएगी. अनाथ बच्चों कों 18 वर्ष की आयु तक राज्य के अनाथालय में आश्रम दिया जायेगा. उसके बाद आगे की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता भी दी जाएगी. स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद अनाथ बच्चे 25 वर्ष की उम्र तक एक्स ग्रेशिया के आधार पर ग्रुप सी और डी की सरकारी नौकरी के लिए पात्र होंगे.
खेलों के लिए की गई मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा
मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई कि खेलों के लिए बनाई गई नीतियां अब पैरालंपिक और पैरेा एथलिटिक्स के लिए भी समान रूप से लागू की जाएंगी. इन कैटेगरी के खिलाड़ियों को अब वह सुविधाएं मिलेगी, जो सामान्य श्रेणी के खिलाड़ियों को मिलती हैं. इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मामलों के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा व शिक्षा मंत्री कवरपाल गुज्जर की मौजूदगी में 500 मॉडल क्रेच बनाने के लिए एमओयू के साथी बचपन बचाओ अभियान के लिए कैलाश सत्यार्थी के एनजीओ से समझौता किया गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!