हरियाणा सीएम मनोहर बोले- कांग्रेस के बहकावे में किसान कर रहे हैं आंदोलन, 8 को निकल जाएगा हल

चण्डीगढ़ । बीते काफी दिनों से चल रहे किसानों के कारण सियासत का मामला बहुत गर्मआया हुआ है. ऐसे में आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बैठक का आयोजन किया और साफ तौर पर अपनी बात रखते हुए गांव की कहा है कि अब 4 जिलों की परियोजना को 31 मार्च तक मंजूरी दी जाती है. साथ ही साथ में कहा कि नाबार्ड के बजट से हरियाणा को काफी ज्यादा सहयोग मिल सकता है, इसलिए उनसे आशा की जा रही है.

Haryana CM Press Conference

विपक्ष केवल सियासत की रोटियां सेक रहा है, उन्हीं के कारण किसान धरना करने को मजबूर

वह इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसान आंदोलन को लेकर भी बड़ा बयान जारी किया है. ऐसे में बहुत समय बाद मुख्यमंत्री खट्टर सामने निकल कर आए हैं और उन्होंने अपनी बात रखी है. यहां अपना पक्ष रखते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने साफ तौर पर कहा कि किसान आंदोलन केवल कांग्रेस के बहकावे के कारण ही चल रहा है और यही वजह है कि किसान अपना घर छोड़कर सड़कों पर बैठने के लिए मजबूर हो गए है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

लागू की गई तीन कृषि कानून किसानों के हित में- सीएम खट्टर

कांग्रेस के बड़े नेता इस समय केवल सियासत कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं और किसानों को केंद्र सरकार के खिलाफ भड़का रहे हैं. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानूनों में कुछ गलत नहीं है ,यह केवल किसानों के हित के लिए ही लागू किए गए हैं. विपक्ष केवल दिखावा करके अपनी भूमिका निभा रहा है, इससे कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

बोर्ड फ्लू के मामले पर सीएम खट्टर का बड़ा बयान

इस बैठक का अंत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बयान दिया कि पक्षियों की मौत पर सरकार अपनी नजर बनाए हुए हैं और मुर्गियों के मरने की गति में पहले से कमी आई है. साथ ही साथ अब हालात पहले से बहुत ज्यादा बेहतर हो गए हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी बात को विराम देते हुए कहा कि बोर्ड फ्लू के मामले में सैंपल भेजे गए हैं फ़िलहाल, रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit