हरियाणा में तैयार हो रही ‘पदमा’ पॉलिसी, गांव में बने प्रोडक्ट्स विदेशों तक बिकेंगे

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे उद्योगों को प्रोत्साहित और बढ़ावा देने के लिए, ‘एक ब्लॉक, एक उत्पाद’ योजना शुरू की. जिसके तहत अब ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक विकास की लहर लाने का प्रयास हो रहा है.

haryana cm office image

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला नहीं 14 अक्टूबर गुरुवार को ‘वन ब्लॉक, वन प्रोडक्ट के लिए तैयार की जा रही ‘पदमा’ पोलिसी के बारे में अधिकारियों की बैठक की. इसको लेकर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि हमारे ग्रामीण प्रोडक्ट्स को विदेशों तक पहुँचाया जाए. हरियाणा के हर ब्लॉक में बनेगा वहां के खास प्रोडक्ट का औद्योगिक क्लस्टर, ग्रामीण क्षेत्र में भी होगा औद्योगिक विकास.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार राज्य के 137 प्रखंडों में ‘वन ब्लॉक, वन प्रोडक्ट’ शुरू करने की योजना बना रही है, जिसमें क्लस्टर में ही आम सेवायें, प्रयोगशाला परीक्षण, पैकेजिंग, परिवहन, लेखा जोखा आदि की व्यवस्था होगी. इस योजना के तहत राज्य सरकार की योजना राज्य के हर ब्लॉक को किसी न किसी औद्योगिक दृष्टिकोण से जोड़ने का काम कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit