चंडीगढ़ | बुधवार को मतगणना के बाद स्थानीय निकाय चुनावों की प्रक्रिया संपन्न हो गई. अब राज्य निर्वाचन आयोग प्रदेश में पंचायत राज संस्थाओं के इलेक्शन की तैयारियां शुरू करने वाला है. बता दें कि पंचायती चुनावों में अभी तक 16 महीने की देरी हो चुकी है. इलेक्शन को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी, कार्यालय पंचायत धीरे-धीरे वोटर लिस्ट को अंतिम रूप देने में लगे हुए है.
22 जुलाई को जारी होगी अंतिम वोटर लिस्ट
21 जून तक मतदाता सूची पर जिन भी लोगों द्वारा आपत्ति दर्ज की गई, उनका निपटान भी 28 जून तक कर दिया जाएगा. अब प्रशासन वोटर लिस्ट को लेकर नया दावा और आपत्ति स्वीकार नहीं करेगा. अब मतदाता सूची को लेकर लोग विभिन्न सवाल नहीं उठा पाएंगे. इन सब के बाद 22 जुलाई को अंतिम वोटर लिस्ट जारी की जाएगी, यह सारा कार्य पूरा होने के बाद ही राज्य निर्वाचन आयोग पंचायती राज संस्थाओं के छठे आम चुनावों को लेकर अधिसूचना जारी करेगा. बता दें कि निर्वाचक अधिकारी के निर्णय के विरुद्ध जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष 1 जुलाई तक अपील दायर की जा सकती है.
पंचायती चुनावों में हुई 16 महीनो की देरी
इन अपीलों के निपटान का कार्य 6 जुलाई तक किया जाएगा. यदि कोई व्यक्ति ग्राम पंचायत मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाना चाहता है, तो उसे पहले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाना होगा. 23 मई से 13 जून तक ड्राफ्ट सूची तैयार की गई, इस सूची का प्रथम प्रकाशन 15 मई को किया गया था. यह कार्य गत 21 जून को पूरा हो गया. अब इससे जुड़ी हुई समस्याओं का निपटान भी 28 जून को कर दिया जाएगा.
23 फरवरी 2021 को पंचायती राज संस्थाओं का निर्धारित 5 साल का कार्यकाल पूरा हो गया था, उसके बाद उन्हें भंग कर दिया गया था. इसके अनुसार कार्यकाल पूरा होने से पहले चुनाव करवाए जाने जरूरी होते है, परंतु किसी कारणवश इलेक्शन नहीं हो पाए. संस्थाओं में महिलाओं की सीट निर्धारित करने से संबंधित मामला भी हाईकोर्ट में विचाराधीन था. पिछले दिनों आयोग द्वारा फैसला दिया गया था कि इलेक्शन की प्रक्रिया शुरू करवाई जा सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!