हरियाणा में 5 फ़रवरी से आचार सहिंता, 21 फ़रवरी को पंचायती चुनाव संभावित

चंडीगढ़ । हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीरवार को प्रेस मीडिया में यह दावा किया था कि हरियाणा में पंचायती चुनाव समय पर होंगे. इन चुनावों में कोई भी देरी नहीं होगी. जब मीडिया ने उनसे प्रश्न किया कि क्या पंचायत चुनाव देरी से होंगे, क्योंकि अभी तक पंचायतों को आरक्षित करने और नंबर देने का नियम तय नहीं हुआ है. इस प्रश्न का जवाब देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पंचायत चुनावों में कोई देरी नहीं होगी. चुनाव समय पर ही होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

Eelection Result Counting

इस तारीख से चुनाव संभावित

अब पंचायत चुनाव के संबंध में एक बड़ी अपडेट निकल कर सामने आ रही है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि हरियाणा में पंचायत चुनाव के लिए 5 फरवरी से आचार संहिता लग सकती है और 21 फरवरी से पंचायती चुनावों के आरंभ होने की संभावना है. अभी इन तारीखों की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. परंतु सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार 21 फरवरी से चुनावों के शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit