हरियाणा के हर शहर में बनेंगे पंचकर्मा सेंटर, 5500 आयुष योग सहायकों की होगी भर्ती

चंडीगढ़ | हरियाणा के स्वास्थ्य, परिवार एवं आयुष मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को समीक्षा बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि सूबे के प्रत्येक शहर में पंचकर्मा सेंटर बनाए जाएंगे. टूरिज्म स्थलों में टूरिज्म वेलनेस सेंटर स्थापित किए जाएंगे और बहुत जल्द 5,500 आयुष योग सहायकों की भर्ती कर उन्हें गांवों में नियुक्ति दी जाएगी.

anil vij

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि विदेश सहयोग विभाग के माध्यम से आयुष विभाग और हरियाणा योग आयोग राज्य के युवाओं को विदेशी भाषा प्रशिक्षण एवं विदेश में योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति को लेकर कार्य कर रहा है. इस संबंध में जापान के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रस्ताव रखा है, जिस पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में ऐसे युवाओं की नियुक्ति के संबंध में मंथन भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

आयुष विभाग में जल्द हो भर्ती

उन्होंने बताया कि आयुष योग सहायकों की भर्ती के बाद इन्हें शहरी क्षेत्र के प्रतिष्ठित पार्कों, धर्मशालाओं एवं सामुदायिक केंद्रों में योग प्रशिक्षण का दायित्व सौंपा जाएगा. इसी तरह आयुष योग निरीक्षक/ कोच के पूर्व मंजूरशुदा पदों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से भरा जाएगा.

अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में प्रथम चरण में 1,121 व्यायामशालाएं बन रही हैं. इनमें 656 योगशालाएं आयुष विभाग को सौंप दी गई हैं. योगशालाओं व चौपालों में 892 योग सहायक नियुक्त हो चुके हैं. अब अगले चरण में 1,353 नई योगशालाओं का स्थान चिन्हित कर लिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

एक डिजाइन में बनेंगी सभी आयुष डिस्पेंसरी

विज ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हिसार के मय्यड़ में निर्माणाधीन आर्युवेदिक अस्पताल, नूंह के आकेडा में बनाए जा रहे यूनानी अस्पताल तथा अंबाला में निर्माणाधीन होम्योपैथिक कालेज के निर्माण कार्य को जल्द पूरा किया जाए. इसके साथ, उन्होंने आयुष विभाग की सभी खस्ताहाल डिस्पेंसरी को दोबारा एक जैसे डिजाइन के साथ निर्माण करने का आदेश जारी किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit