नए डीजीपी के लिए तीन नामों का पैनल तैयार, किसी भी समय हो सकती है घोषणा

चंडीगढ़ | हरियाणा में नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की नियुक्ति के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए 3 नामों का पैनल फाइल तैयार कर गुरुवार शाम को प्रदेश सरकार के पास भेज दिया है. पैनल तैयार करते समय वरिष्ठता को पैमाना बनाया गया है. पैनल में आईपीएस पीके अग्रवाल, आरसी मिश्रा और मोहम्मद अकील के नाम शामिल है. गृह मंत्री अनिल विज ने 3 नामों का पैनल तैयार होने की पुष्टि की है.

POLICE DGP HARYANA

प्रदेश सरकार ने यूपीएससी को पांच नामों का पैनल बनाकर भेजा था. इसमें आईपीएस शत्रुजीत कपूर और देशराज का नाम भी शामिल था. लेकिन यूपीएससी ने अंतिम 3 में दोनों को शामिल नहीं किया. प्रदेश सरकार किसी भी समय नए डीजीपी की नियुक्ति का पत्र जारी कर सकती है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

यूपीएससी में गुरुवार शाम हुई बैठक में हरियाणा की तरफ से मुख्य सचिव विजय वर्धन ने हिस्सा लिया. यूपीएससी की समिति नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए पैनल बनाते समय विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और वरिष्ठता को आधार बनाकर 3 नाम तय कर दिए.

देखिए तीनों आईपीएस का प्रोफाइल

पीके अग्रवाल: 1988 बैच के आईपीएस, डीजी स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के पद कार्यरत. मूल रूप से बिहार के,30-06-2023 को सेवानिवृत्त होंगे. 2004 में पुलिस मेडल और 2015 में राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

मोहम्मद अकील: 1989 बैच के आईपीएस, मूल रूप से अलीगढ़ के. 31-12-2025 को सेवानिवृत्त होंगे. डीजी क्राइम के अलावा निदेशक स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो का जिम्मा. 1993 में पुलिस वीरता पुरस्कार, 2006 में पुलिस मेडल व 2014 में राष्ट्रपति पुलिस मेडल प्राप्त.

आरसी मिश्रा: 1989 बैच के आईपीएस, मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के रहने वाले. 30-06-2024 को सेवानिवृत्ति. डीजी पुलिस आवास निगम के अलावा निदेशक एफएसएल मधुबन का जिम्मा. 2007 में पुलिस मेडल और 2015 में राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

विवादों से रहा मनोज यादव का नाता

वर्तमान डीजीपी मनोज यादव का नाता शुरू से विवादों में रहा. वह मंत्री अनिल विज के आदेशों पर अमल न करने के कारण वह सबसे पहले सुर्खियों में आए. सीआईडी अफसरों की रिपोर्टिंग गृहमंत्री को न करने के विवाद के साथ उनका नाम जुड़ा. किसान आंदोलन के दौरान स्थिति संभालने में नाकाम रहने के भी उन पर आरोप लगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit