चंडीगढ़ | दिल्ली में होने वाले G20 सम्मेलन के चलते रेलवे ने कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है. वहीं, कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि सम्मेलन में किसी भी प्रकार की समस्या ना आए. इसलिए रेलवे ने सुरक्षा कारणों को लेकर यह फैसला किया है. आइए बताते हैं किन ट्रेनों को रद्द व रूट बदला गया है.
ये ट्रेने रहेंगी डाइवर्ट व बंद
- ट्रेन नंबर 22480 सरबदता दा भला एक्सप्रेस, 12481-12482 श्रीगंगानगर इंटर- सिटी एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 14023- 24 दिल्ली- कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 9 और 10 सितंबर को रूट डायवर्ट रहेगी.
- ट्रेन संख्या 14623 को 7 से 10 सितंबर तक नई दिल्ली में स्टॉपेज दिया गया है.
- ट्रेन 14624 का ठहराव 8 सितंबर से 11 सितंबर तक पटेल नगर और ओलखा स्टेशनों पर होगा.
- इसके अलावा ट्रेन संख्या 04453-54 जींद-दिल्ली ईएमयू, ट्रेन संख्या 04425 नरवाना पैसेंजर, 04432 जाखल पैसेंजर 9 सितंबर को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 14023 कुरूक्षेत्र मेमू 9 सितंबर को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 14024 10 सितंबर को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 14323-24 बरेली इंटर सिटी एक्सप्रेस 8, 9 और 10 सितंबर को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 04424 जींद दिल्ली पैसेंजर शकूरबस्ती तक ही जाएगी.
- ट्रेन संख्या 04431 जाखल पैसेंजर ट्रेन शकूरबस्ती से शुरू होकर जींद की ओर आएगी.