चंडीगढ़ । उत्तर भारत के सात राज्यों से जुड़े श्रद्धालुओं व तीर्थ यात्रियों की एक महत्वपूर्ण मांग सीएम मनोहर लाल के प्रयासों से बहुत जल्द पूरी होने जा रही है. सूबे के खेल मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि पटियाला- यमुनानगर फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था और इसके निर्माण की मांग वो मुख्यमंत्री के सामने कई बार रख चुके थे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इस प्रस्ताव को अब केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस पटियाला- यमुनानगर सड़क को फोरलेन बनाने की मंजूरी प्रदान कर दी है.
खेल मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि साल 2019 में उन्होंने यह निश्चय किया था कि पिहोवा व हरिद्वार जैसे विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थलों को फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि हर साल लाखों की संख्या में तीर्थयात्री देश-विदेश से अपने दिवंगत परिजनों व रिश्तेदारों के कर्मकांड, गति, नारायणबली व अंतिम क्रियाकर्म के लिए पिहोवा आते हैं, जोकि मुख्यत पंजाब के रास्ते पहुंचते हैं.
संदीप सिंह ने बताया कि इस महत्वपूर्ण तीर्थ यात्रा के लिए कोई सीधी रेललाइन नहीं है. इसलिए अमूमन तीर्थ यात्री सड़क मार्ग के जरिए ही यहां पहुंचते हैं लेकिन इस सड़क मार्ग की हालत बेहद खस्ता है. इस सड़क मार्ग से होते हुए जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश व दिल्ली के तीर्थ यात्री हरिद्वार पहुंचते हैं और हरिद्वार के बाद इसी मार्ग से पिहोवा आते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!