बढ़ेगी सरकार की मुश्किले: हरियाणा में 2 दिन हड़ताल पर रहेंगे पटवारी, पढ़े इसके पीछे का कारण

चंडीगढ़ | नए साल की शुरुआत पर पटवारी हरियाणा सरकार की मुश्किलें बढ़ाने जा रहें हैं. सूबे के पटवारियों ने 3- 5 जनवरी तक सांकेतिक हड़ताल का ऐलान कर दिया है. “द पटवार एंड कानूनगो एसोसिएशन” के प्रदेशाध्यक्ष जयबीर सिंह चहल ने कहा है कि हरियाणा सरकार ने 25 जनवरी को बढ़ाए गए वेतनमान को 1 जनवरी 2016 से लागू करने का नोटिफिकेशन आज तक जारी नहीं किया है.

HADTAL Strike

पटवारी एसोसिएशन का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर वो कई बार उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं लेकिन सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है. ऐसे में एसोसिएशन ने दो दिन हड़ताल पर रहने का फैसला लिया है. यदि इसके बाद भी सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो सांकेतिक हड़ताल अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदल सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

जयबीर चहल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और राजस्व मंत्री से कई बार मुलाकात हो चुकी है. मुख्यमंत्री से मुलाकात को लेकर ईमेल भेजी गई थी लेकिन आज तक जवाब नहीं आया है. प्रत्येक जिले में एसोसिएशन द्वारा उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन भी भेजे जा रहे हैं, जिसमें मांग की जा रही है कि साल में 2 बार होने वाली नायब तहसीलदार की विभागीय 3 साल बीतने के बाद 1 बार भी नहीं हुई, जिससे कर्मचारी बिना प्रमोशन के ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

पटवारियों की नई भर्ती की मांग

पटवारी एसोसिएशन का कहना है कि प्रदेशभर में पटवारी की संख्या जहां 4 हजार के आसपास होनी चाहिए. वहीं, मात्र 1,400 पटवारी ही काम कर रहे हैं, जिससे पटवारियों पर काम का अत्यधिक बोझ बढ़ गया है. ऐसे में सरकार यथाशीघ्र पटवारी की नियमित भर्ती करे ताकि जनता के काम भी समय पर हो सकें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

इसके अलावा, पटवारियों का जो प्रशिक्षण काल है, उसे सेवा काल में जोड़ा जाए क्योंकि प्रशिक्षण काल डेढ़ साल का है जबकि किसी भी अन्य विभाग में ऐसा नहीं है. पटवारियों को कंप्यूटर की विभागीय ट्रेनिंग करवाई जाए ताकि पटवारी अपना कार्य खुद से कर सकें और उन्हें किसी ऑपरेटर के अधीन ना होना पड़े. एसोसिएशन ने इसके लिए पटवारियों को लैपटॉप भी उपलब्ध करवाए जाने की मांग की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit