घुमंतू जाति के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, हरियाणा सरकार देगी जमीन का मालिकाना हक

चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने बुधवार को चंडीगढ़ स्थित अपने निवास स्थान पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को इनका निपटारा करने के आदेश दिए. इस जनता दरबार में घूमंतू जाति के प्रतिनिधियों ने भी अपनी समस्या को सीएम मनोहर लाल के सामने रखा. इन लोगों की समस्या पर गौर करते हुए सीएम मनोहर लाल ने इनके हक में एक बड़ी घोषणा की.

यह भी पढ़े -  किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान से उड़ी हरियाणा और केंद्र सरकार की नींद, जानें इस बार क्या होगी रणनीति

cm khattar

सीएम मनोहर लाल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 20 साल से जमीन पर काबिज घुमंतू जाति के लोगों को मालिकाना हक दिया जाएगा. 31 मार्च 2000 तक जिस जमीन पर घूमंतु जाति के लोगों को रहते हुए 20 साल हो चुके हैं, उन्हें यह लाभ दिया जाएगा लेकिन इसके लिए उनके पास किसी तरह का कोई भी प्रमाण मौजूद होना चाहिए तभी सरकार यह जमीन उनके नाम करेगी. इसके लिए एक शर्त और है कि जमीन 200 गज से अधिक नहीं होनी चाहिए और इसके लिए कुछ भुगतान राशि भी जमा करानी होगी.

यह भी पढ़े -  HKRN के तहत आई विभिन्न पदों पर भर्ती, 21 तक करें ऑनलाइन आवेदन; इस प्रकार मिलेंगे अतिरिक्त अंक

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से घुमंतू जाति के ऐसे परिवारों को चिह्नित किया जाएगा जिनकी सालाना आमदनी 1.80 लाख रुपए से कम है. ऐसे परिवारों को हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के माध्यम से घर भी दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीब परिवारों के उत्थान को लेकर हरसंभव प्रयास कर रही है और परिवार पहचान पत्र के जरिए हर जरुरतमंद परिवार तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit