चंडीगढ़ । हरियाणा में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आग लगा रही है. लगातार बढ़ती कीमतों ने आमजन की आर्थिक गतिविधि को बुरी तरह से प्रभावित किया है. हरियाणा में 31 अक्टूबर को पेट्रोल की कीमत 106.27 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत की बात की जाए तो यह 98.27 रुपए प्रति लीटर हो गई है.
वहीं राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 105.22 रुपए और डीजल की कीमत 97.77 रुपए प्रति लीटर हो गई है.हरियाणा में पेट्रोल के बाद डीजल भी पहली बार 100 रुपए के पार पहुंच गया है। सिरसा जिले का डबवाली ऐसा क्षेत्र है, जहां डीजल 100.37 रुपए प्रति लीटर हो गया.लगातार बढ़ती कीमतों के चलते वाहन चालकों को घर से बाहर निकलने से पहले सौ बार सोचना पड़ रहा है.
जानिए आपके शहर में कितनी हैं कीमत
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOCL की अधिकारिक वेबसाइट से मिल जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!